हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या के दिन 21 सितंबर को ओंकारेश्वर के नगर घाट पर स्नान करते समय डूबे खंडवा निवासी 14 वर्षीय विवेक पटेल का शव पांच दिन बाद 50 किलोमीटर दूर महेश्वर-मंडलेश्वर में नर्मदा नदी के पुल के नीचे मिला। शव की हालत इतनी विक्षत थी कि उसका कमर से नीचे का हिस्सा ही नहीं मिला। अनुमान है कि तेज बहाव में पत्थरों से टकराते-टकराते शरीर का हिस्सा अलग हो गया, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने यह भी आशंका जताई है कि शव को मगरमच्छ या अन्य जलीय जीवों ने नुकसान पहुँचाया होगा।

पिता का दर्द मन करता है, नर्मदा में कूदकर मर जाऊं

विवेक के पिता अरुण पटेल पाँच दिन तक प्राइवेट नाव, मदरबोर्ड और ड्रोन कैमरों के सहारे बेटे की तलाश करते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। बेटे की तलाश में टूटे इस पिता ने आक्रोश में वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और कहा –मन करता है कि मैं नर्मदा में कूदकर आत्महत्या कर लूं। परिवार ने विवेक की मां को अब तक बेटे के शव मिलने की सूचना नहीं दी। मां अब भी विवेक की तस्वीर सीने से लगाकर इस उम्मीद में बैठी हैं कि उसका बेटा जिंदा वापस लौट आएगा।

डूबने की बढ़ती घटनाओं पर सवाल

ओंकारेश्वर में हर साल और हर पर्व-त्योहार पर डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय लोग और परिजन आरोप लगाते हैं कि प्रशासन केवल औपचारिकता निभाता है। आमजन के डूबने पर खोजबीन में परिवारजन ही अधिकतर जुटते हैं, जबकि किसी अधिकारी या नेता के साथ घटना घटे तो तुरंत सारी व्यवस्थाएँ सक्रिय हो जाती हैं। विवेक की घटना ने इस दोहरे रवैये को उजागर कर दिया है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ओंकारेश्वर पुलिस का क्या कहना

ओंकारेश्वर थाना प्रभारी अनोख सिधिंया का कहना है कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड की टीमें लगातार खोजबीन में लगी थीं, लेकिन पानी का तेज बहाव होने के कारण शव बहुत दूर बहकर मंडलेश्वर पहुँच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि शरीर का निचला हिस्सा पत्थरों से टूटकर अलग हुआ या फिर किसी जलीय जीव ने खाया। यह घटना सिर्फ एक परिवार का दर्द नहीं, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर गहरा सवाल है। सवाल यह है कि आखिर कब तक ओंकारेश्वर में डूबने की घटनाएं ऐसे ही लापरवाही और असंवेदनशीलता की भेंट चढ़ती रहेंगी?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H