India vs West Indies, Team India Squad Announcement: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में कुल 15 खिलाड़ी चुने गए हैं. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान चुना गया है.

India vs West Indies, Team India Squad Announcement: एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. कुल 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है. टीम सलेक्शन की सबसे बड़ी बात ये है कि करुण नायर और अभिमन्यू ईश्वरन को बाहर कर दिया गया है, जबकि देवदत्त पडिक्कल और नीतीश कुमार रेड्डी ने वापसी की है.

इंग्लैंड टूर पर दाएं हाथ के करुण नायर घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद पूरे 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन वो कमाल नहीं दिखा पाए और फ्लॉप रहे थे, लिहाज उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया, जबकि ईश्वरन को इंग्लैंड टूर पर एक भी मैच में मौका नहीं मिला था.

नीतीश रेड्डी और देवदत्त पडिक्कल की कैसे हुई वापसी?

आंध्र प्रदेश के नीतीश रेड्डी और कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल टेस्ट टीम में लौट आए हैं. पडिक्कल ने दमदार प्रदर्शन के साथ टीम में वापसी की है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 150 रन की पारी खेली थी. इससे पहले पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी, जहां उन्होंने 0 और 25 रन बनाए थे. वहीं नीतीश सात टेस्ट खेल चुके हैं और ऑलराउंडर के रूप में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होनेके बाद वो टीम से बाहर थे, लेकिन अब घरेलू सरजमीं पर जलवा दिखाते नजर आएंगे.

7 साल बाद भारत आ रही विंडीज टीम

एक आंकड़े के अनुसार, वेस्टइंडीज टीम पूरे 7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आएगी. आखिरी बार ये दोनों टीमों भारतीय सरजमीं पर साल 2018 में टकराई थीं, उस सीरीज को भारत ने 2-0 से जीता था. यह सीरीज मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल के तहत होगी, जो टीम इंडिया की पहली होम सीरीज है, वहीं वेस्टइंडीज की घर से बाहर पहली सीरीज.

कब शुरू होगी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में होगा. फैंस बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड (Team India’s squad against West Indies)

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश रेड्डी और एन जगदीसन.