Karan Deol Wife: सनी देओल की बहू, जानें क्या करती हैं करण की पत्नी...
बॉलीवुड के पावरफुल एक्टर सनी देओल का परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है.
करण देओल ने द्रिशा आचार्य से 18 जून, 2023 में शादी की थी.
ये लव बर्ड्स बचपन से एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे. फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
द्रिशा आचार्य की बात करें तो वो एक बड़ी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. वो जाने माने बंगाली फिल्म निर्देशक बिमल रॉय की परपोती हैं.
द्रिशा के माता-पिता सुमित आचार्य और चिमू आचार्य दुबई में रहते हैं.
द्रिशा अपनी मां के साथ 1998 में दुबई शिफ्ट हो गई थी.
वैसे तो द्रिशा फिल्मी बैकग्राउंड से हैं लेकिन वो लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करतीं.
उनके इंस्टाग्राम पर 531 फॉलोअर्स हैं और वो 767 लोगों को फॉलो करती हैं.