विजयादशमी के मौके पर आज प्रदेशभर में शस्त्र पूजा की जा रही है. दशहरे पर शस्त्र पूजने करने की परंपरा सदियों पुरानी है. ऐसे में हमेशा शस्त्रों के साथ रहने वाली पुलिस भी शस्त्र पूजन में पीछे नहीं है. प्रदेश के हर जिलों और थानों में पुलिस के अधिकारी शस्त्र पूजन कर रहे हैं. विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का विशेष महत्व हैं. हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार इस दिन जो भी काम किया जाता हैं, उसमें विजय यानी सफलता मिलती हैं
लोकेश प्रधान बरमकेला। रायगढ़ जिला मुख्यलय के पुलिस लाइन में एसपी संतोष सिंह ने शस्त्रों की पूजा की है. जिले के सरिया, बरमकेला और सारंगढ़ पुलिस ने भी अपने-अपने थाने में शस्त्र पूजन किया. सारंगढ़ एसडीओपी जितेंद्र खूंटे ने थाने में हवन कर शस्त्रों का पूजन किया. इसी के साथ सरिया थाने में आशीष वासनिक तो बरमकेला में डी के मार्केंडेय ने विधि विधान के तहत शस्त्र पूजन किया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार विजयादशमी बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. ऐसे में पुलिस का प्रयास है कि वह बुरा काम करने वाले देश विरोधी ताकतों और झगड़ा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें. पूरे जिले की पुलिस ने अपने अपने थाने में शस्त्र पूजा कर जिले के लिए अमन चैन की दुआ की.
अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। विजय के प्रतीक विजयादशमी पर्व पर पुलिस अधीक्षक नीथू कमल ने मां दुर्गा के साथ अस्त्र शस्त्रों की पूजा अर्चना की है. रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में विजयादशमी पर्व के अवसर पर अस्त्र- शस्त्रों व वाहनो की मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर एसडीओपी केबी द्विवेदी राजेश जोशी सहित पुलिस के अधिकारी और जवान उपस्थित थे. पुलिस अधीक्षक नीथू कमल ने पुलिस अधिकारयों को विजयादशमी की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.
दिनेश द्विवेदी, कोरिया। प्राचीन समय में राजा अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए इस दिन शस्त्र पूजा किया करते थे. साथ ही अपने शत्रुओं से लड़ने के लिए शस्त्रों का चुनाव भी किया करते थे. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए थाना मनेन्द्रगढ़ में शस्त्र पूजा की गई. इस अवसर पर थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह,एस आई साकेत बंजारे, कमलेस्वर साय पैकरा , राम रूप सिंह, बाबूलाल, बाल मुकुंद पैकरा, भूपेंद्र यादव,बुधवार सिंह, विमल लकड़ा प्रमुख रूप से मौजूद रहे.