पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे मुस्लिम वोट बैंक को लेकर राजनीति और तेज हो गई है। इस बीच चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (PK) ने महागठबंधन और खासकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को एक नई चुनौती दी है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक PK ने साफ कहा है कि उनकी पार्टी मुस्लिम उम्मीदवारों को आबादी के अनुपात में टिकट देगी लेकिन इसके साथ ही उन्होंने RJD के सामने एक शर्त भी रख दी है।

हम मुस्लिम के सामने मुस्लिम नहीं उतारेंगे

प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि अगर RJD किसी सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारती है तो जन सुराज वहां से मुस्लिम प्रत्याशी नहीं खड़ा करेगा। हालांकि PK ने पलटवार करते हुए मांग की कि RJD और महागठबंधन भी यह ऐलान करें कि जहां जन सुराज मुस्लिम प्रत्याशी उतारेगा वहां वे अपना मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारेंगे।

RJD पर सीधा हमला

PK ने तीखा वार करते हुए कहा कि जो पार्टियां खुद को मुस्लिमों का सबसे बड़ा रहनुमा बताती हैं, अगर उनमें सचमुच मुस्लिम समाज की चिंता है तो वे उनकी शर्त मानें। साथ ही PK ने दावा किया कि RJD इस शर्त को कभी स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि उनकी राजनीति केवल वोट बैंक पर आधारित है।

मुस्लिम समाज से अपील

अपनी जन सुराज यात्रा के दौरान PK ने मुस्लिम समाज को सीधा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय केवल सीटों की गिनती पर ध्यान न दे, बल्कि बिहार में बदलाव लाने की लड़ाई में भागीदार बने। PK ने अपील की कि समर्थन सीटों की संख्या के बजाय बदलाव के लिए दिया जाए ताकि यह साफ संदेश जाए कि मुस्लिम समाज भी नई राजनीति का हिस्सा है।

चुनावी समीकरण में बढ़ी हलचल

PK की इस रणनीति से महागठबंधन खासकर RJD के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। एक ओर जहां RJD लंबे समय से मुस्लिम वोट बैंक पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है वहीं PK का यह दांव उस पकड़ को चुनौती देता नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि RJD इस चुनौती का कैसे जवाब देती है और मुस्लिम मतदाता किसके साथ खड़े होते हैं।