धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्यप्रदेश में अवैध उत्खनन को लेकर निवाड़ी जिले में भी कार्रवाई देखने को मिली। जिला पंचायत सदस्य संगीता भूपेंद्र अग्रवाल के नाम स्वीकृत पत्थर की खदान की जगह शासकीय भूमि से अवैध खनन होते पाये जाने पर राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग द्वारा सयुंक्त कार्रवाई की गईं।

सरकारी भूमि पर खनन करते पाया गया

दरअसल कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश में ग्राम भोपालपुरा के शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध खनन की जांच की गई। जांच में जिला पंचायत सदस्य संगीता पत्नी भूपेंद्र अग्रवाल के नाम चार हेक्टेयर भूमि स्वीकृत है लेकिन पट्टाधारक द्वारा स्वीकृत खदान पर उत्खनन न कर शासकीय खसरा नंबर 1327/1 में करीब एक हेक्टेयर भूमि पर खनन करते पाया गया। खनिज अधिकारी ने बताया कि मौका नाप कर प्रकरण दर्ज किया और पेनाल्टी निर्धारित की जाएगी।

पेट्रोलियम एक्ट के मानकों का उल्लंघन

इसी तरह जिला पंचायत परिवार के सदस्य के बिना परमिट संचालित बस जब्त की गई। जब्त बसें भूपेन्द्र ट्रेवल्स के नाम से संचालित होती रही। वहीं पृथ्वीपुर में अग्रवाल परिवार द्वारा संचालित शान्ति पेट्रोल पंप पर भी कार्रवाई की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुराग निगवाल ने बताया गया कि शान्ति पेट्रोल पंप द्वारा पेट्रोलियम एक्ट के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है।

बड़ी खबरः BJP MLA की शिकायत पर कांग्रेस नेता पर FIR, पूर्व प्रदेश सचिव भास्कर मिश्रा SC- ST एक्ट के

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H