कुंदन कुमार, पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल पहले से और तेज हो चुकी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, सीआर पाटिल और केशव मौर्या को सह-प्रभारी बनाया गया है।

6 अक्टूबर को हो सकता है चुनाव का ऐलान

सूत्रों के अनुसार आयोग चुनाव आयोग 6 अक्टूबर के आसपास बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बिहार आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त के बिहार आने से पहले राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।

एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच मुकाबला

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। इस बार राज्य में मुख्य मुकाबला एडीए बनाम महागठबंधन के बीच है। चुनावी घोषणा होने से पहले ही सभी दल अपनी तैयारियों को धार देने में जुटे हुए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने 2020 के चुनाव में एनडीए के साथ रहते हुए जीत दर्ज की थी।

2020 विधानसभा चुनाव का परिणाम

2020 चुनाव के परिणाम की बात करे तो 243 सीटों में एनडीए को 126 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली थी। एनडीए में बीजेपी 74, जदयू 43, हम 4, वीआईपी मुकेश सहनी 4 और निर्दलीय को 1 सीट पर जीत मिली थी। वहीं, महागठबंधन की बात करें तो राजद 75, कांग्रेस 19, और लेफ्ट को 16 सीट पर जीत मिली थी। इसके अलावे एआईएमआईएम 5, एलजेपी 1 और बीएसपी को 1 सीट पर जीत मिली थी. इसबार LJP(R) एनडीए में है।

ये भी पढ़ें- ‘लालू का बेटा हूं, पिछे नहीं हटूंगा’, तेजस्वी यादव का NDA सरकार पर बड़ा हमला, कहा- सरकार बनते ही सबसे पहले इन लोगों पर होगी कार्रवाई