Sharadiya Navratri 2025 Maa Kushmanda. शारदीय नवरात्र का आज चौथा दिन है. देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. सभी माता की आराधना में लगे हुए हैं. इसी तरह वाराणसी स्थित मां कूष्मांडा देवी शक्तिपीठ में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. यहां पर मां के दर्शन के लिए साधकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. ऐसा माना जाता है कि मां के दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
बता दें कि नवरात्र का चौथा दिन मां कूष्मांडा को समर्पित होता है. इस दिन भगवती के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा होती है. मां कूष्मांडा अष्टभुजी हैं. जिसमें माता कमंडल, धनुष, बाण, कमल का फूल, अमृत कलश, चक्र, गदा और जप माला धारण किए हुए हैं. मां सिंह की सवारी करती हैं. उनका यह स्वरूप शक्ति, समृद्धि और शांति का प्रतीक माना जाता है.
इसे भी पढ़ें : कानपुर में मां कुष्मांडा का एकमात्र मंदिर, जहां पिंडी रूप में विराजी हैं माता, आज नवरात्र के चौथे दिन होगा विशेष अनुष्ठान
नवरात्र के अवसर पर मां कूष्मांडा देवी मंदिर में तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. भक्तों के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है. वहीं आज माता का स्वर्ण श्रृंगार किया गया है. मान्यता है कि मां कूष्मांडा ब्रह्मांड की समस्त ऊर्जा का स्रोत हैं. इसके अलावा, यह भी माना जाता है कि वे सूर्य के मूल में निवास करती हैं और इस प्रकार सभी प्राणियों को ऊर्जा प्रदान करती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें