किशनगंज। बिहार की सियासत में इन दिनों आरजेडी परिवारिक विवाद और अंदरूनी खींचतान सुर्खियों में है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस विवाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीमांचल न्याय यात्रा के दौरान किशनगंज पहुंचे ओवैसी ने राज्यसभा सांसद संजय यादव का नाम लिए बिना तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि जब हरियाणा से आया हुआ व्यक्ति बिहार से राज्यसभा सांसद बन सकता है तो किसी को परेशानी नहीं होती लेकिन जब वह हैदराबाद से बिहार आते हैं तो सवाल खड़े किए जाते हैं। उन्होंने कटाक्ष भरे लहजे में पूछा क्या हरियाणा से आने वाला बिहार का वासी है?
सीमांचल को हक दिलाना है मकसद
एआईएमआईएम प्रमुख ने साफ कहा कि उन्हें बिहार और खासकर सीमांचल आने से कोई नहीं रोक सकता, सिर्फ मौत ही रोक सकती है।उन्होंने दावा किया कि अगर उनके आने से विरोधियों की नींद उड़ गई है तो उनकी मौजूदगी सफल है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि उन पर सवाल उठाने वाले वास्तव में जनता को गुमराह कर रहे हैं।
इन विधायकों को बताया गद्दार
ओवैसी ने चार विधायकों के आरजेडी में शामिल होने को गद्दारी करार दिया और कहा कि उन्होंने सीमांचल की जनता की पीठ में छुरा घोंपा है। ओवैसी का दावा है कि संसद और बिहार विधानसभा में सीमांचल का नाम आज गूंज रहा है तो यह उनकी पार्टी की वजह से संभव हुआ है।
महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए महागठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव भी दिया गया है। ओवैसी ने सीधे तौर पर इशारा किया कि अब बिहार की जनता पहचान चुकी है कि बीजेपी की बी टीम कौन है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें