सुशील सलाम, कांकेर। नक्सलियों ने एक बार फिर जिले में उपद्रव फैलाने का अपना मंसूबा तैयार कर लिया था. नक्सलियों के मंसूबों को विफल करते हुए बीएसएफ और जिला पुलिस बल जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो का आईईडी बम दुर्गुकोंदल से कोदापाखा जाने के वाले मुख्य मार्ग चहचाहड़ गांव के पास से बरामद किया है. आईईडी को जवानों ने सड़क किनारे से निकाला है. ये पूरा मामला दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र है. बहरहाल बीडीएस की टीम ने बरामद बम को डिफ्यूज कर दिया है.
जानकारी के अनुसार दुर्गूकोंदल थाना से जिला पुलिस बल व बीएसएफ की संयुक्त सर्चिंग टीम माओवादी गश्त पर निकली थी. इस दौरान कोदापाखा जाने के मुख्य मार्ग में चाहाचाहाड़ गाँव के पास में नक्सलियों ने बम लगाया है. इसकी सूचना मिली. वहीं सूचना मिलने पर बीएसएफ की टीम घटना स्थल पहुंची. घचना श्थल पर ही पांच किलो बम को डीफ्यूज किया गया. बम मिलने की खबर के बाद इस मार्ग को जाम कर दिया गया था. अगर सूचना पहले नही मिलती तो बम फटने पर कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. गश्त टीम की सतर्कता के चलते यह गंभीर हादसा टल गया.
आपको बता दें कि नक्सली लगातार इस इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे हैं. जवानों की सर्चिंग पार्टी ने 5 किलों के आईईडी बम बरामद कर नक्सलियों के खतरनाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है.