लखनऊ। अक्टूबर महीने में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस लिया है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

धर्मेंद्र प्रधान बनाए गए प्रभारी

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव के लिए प्रभारी बनाया गया है। जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव का सह-प्रभारी बनाया गया है। साथ ही सीआर पाटिल सह-प्रभारी बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग 6 अक्टूबर के आसपास बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है।

READ MORE: इरफान सोलंकी के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ! गैंगस्टर मामले में HC से मिली जमानत

केशव प्रसाद ने जताया आभार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे बिहार विधानसभा चुनाव में सह-प्रभारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान किए जाने पर हृदय से आभार एवं हार्दिक अभिनंदन! संगठन के मार्गदर्शन और देवतुल्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हम सभी मिलकर बिहार में विकास को समर्पित कमल खिलाएंगे। बिहार में फिर एक बार, NDA सरकार!