समीर शेख, बड़वानी। यूं तो देवर और भाभी का रिश्ता बेहद ही खास और मजबूत माना जाता है। दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त, अच्छे साथी होते है। इनका रिलेशन परिवार में सपोर्ट और प्यार का भाव भी पैदा करता है, लेकिन मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां इस रिश्ते को दरकिनार करते हुए हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई। अवैध संबंध के चलते पत्नी ने अपने देवर के साथ मिलकर पति की जान ले ली। सात जन्मों तक जिसके साथ रहने की कसम खाई थी उसे ही बड़े ही बेरहमी से मौत की नींद सुला दी। आइए जानते है क्या है पूरा मामला…
दरअसल, पिछले दिनों राजपूर थाना क्षेत्र के ग्राम खलकड़ के इंदिरा सागर नहर में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक की पहचान अजय पिता दिनेश पवार निवासी ग्राम खलकड़ के रूप में हुई थी। राजपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। एसडीओपी आयुष अलावा ने बताया कि मनोवैज्ञानिक और तकनीकी माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जिसमें मृतक के भाई सुमित पवार का नाम शक के घेरे में आया। पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें सुमित ने अपना जुर्म कबूल किया।
ये भी पढ़ें: भाभी को भगा ले गई ननद: युवक बोला- मेरी पत्नी को ढूंढ दो साहब, दोनों के बीच की आपत्तिजनक चैट देख पुलिस भी हैरान
दोनों के बीच प्रेम संबंध
आरोपी सुमित पवार ने बताया कि भाई की पत्नी छाया और उसके बीच प्रेम संबंध थे। घरवालों को जब इसकी जानकारी लगी तो भाई अजय विवाद करने लगा था। इसके बाद परिजनों ने अजय और उसकी पत्नी छाया को ग्राम खलकड़ में रहने के लिए भेज दिया था। आरोपी ने बताया कि इसके बाद ही हत्या का मंसूबा बनाया। एक दिन अजय इंदौर किसी काम से गया था, जब वह वापस खलकड़ अपने घर के लिए निकला तो उसने भी साथ चलने के लिए कहा और इंदौर से किराए की कार ली।
ये भी पढ़ें: खंडवा में कब्रों को नुकसान पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार: रात के अंधेरे में जाता था कब्रिस्तान, महिलाओं की कब्र खोदकर करता था ऐसा काम, पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
हत्या की खतरनाक साजिश
इसके बाद आरोपी सुमित ने मानपुर से बियर खरीदी और खलकड़ गांव के बाहर पहले अजय को बियर पिलाई। बियर पीने के बाद अजय घर पर सो गया। इसके बाद सुमित ने घर से गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर अपनी दादी से रस्सी मांगी। इस दौरान उसकी भाभी यानी मृतक की पत्नी छाया भी साथ थी। दोनों ने पहले बड़े पत्थर से उसके सिर पर वार किया। फिर पत्नी छाया ने अपने पति के गले में रस्सी डाली और उसे कार से घसीटा। इसके बाद उसे नहर में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने देवर और भाभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें