बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक गूलर का पेड़ का अचानक गिर गया। जिससे दो मासूम बच्चे दब गए। जबकि हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

एक मासूम बच्चे की मौत

यह पूरा मामला जिले के कोतवाली देहात इलाके का है। जहां आदिलपुर में गूलर के पेड़ के पास बच्चे गुज रहे थे। इसी दौरान पेड़ अचानक गिर गया और 2 मासूम बच्चे दब गए। हादसे की जद में आकर 1 मासूम बच्चे की मौत हो गई। जबकि दूसरा बच्चा घायल हो गया। जिसने आनन फानन में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

READ MORE: रील के चक्कर में गई जान! मालगाड़ी की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पेड़ को रास्ते से हटाया जा रहा है।