विक्रम मिश्र, लखनऊ. ब्यूरोक्रेसी पर भ्रष्टाचार के आरोपों का सिलसिला जारी है. यही वजह है कि जनप्रतिनिधियों और अफसरों के बीच खाई लगातार बढ़ती जा रही. यूपी के एक और वरिष्ठ स्वयंभू ईमानदार आईएएस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. जिसकी शिकायत विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है. इस बार जनप्रतिनिधियों के निशाने पर हैं अपर मुख्य सचिव हिमांशु कुमार.
इसे भी पढ़ें- ‘ऐसे ही रखैलों के कारण…’ BSA की पिटाई मामले में हेडमास्टर की पत्नी का गंभीर आरोप, महिला शिक्षिका और पूरे विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, ग्राम्य विकास संस्थान के एसीएस हिमांशु कुमार के खिलाफ फिरोजाबाद के जसराना से विधायक सचिन यादव और आजमगढ़ के दीदारगंज से विधायक कमलाकांत राजभर ने मोर्चा खोला है. दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर आईएएस हिमांशु कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- पहले नोटिस, फिर पिटाई और अब… BSA मारपीट मामले में आया नया मोड़, महिला शिक्षिका के खिलाफ लिया गया बड़ा एक्शन
विधायकों ने सीएम को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि आईएएस हिमांशु कुमार अपने परिचित बसंत बघेल के साथ मिलकर विभाग में भ्रष्टाचार कर रहे हैं. बसंत बघेल को आगे करके हिमांशु कुमार खुद ईमानदार बने हुए हैं. विभाग में जबरदस्त भ्रष्टाचार है. टेंडर में गड़बड़ियां हो रही हैं. ठेकेदारों को टेंडर न डालने के लिए धमकाया जाता है. टेंडर मैनेज किए जाते हैं. मनचाहे ठेकेदारों, मनचाही फर्मों को काम दिया जाता है. अगर पसंदीदा ठेकेदारों या फर्मों को काम नहीं मिलता तो टेंडर निरस्त कर दिए जाते हैं, जिससे राज्य को वित्तीय क्षति हो रही है.
इसे भी पढ़ें- यह शायद पहली बार होगा कि… फोटो शेयर कर भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ पेश किए सबूत, लिखी चौंका देने वाली बातें
विधायकों का आरोप ये भी है कि अफसरों और कर्मचारियों को ट्रांसफर की धमकी देकर गलत काम करने के लिए दबाव डाला जाता है, जो अफसर और कर्मचारी विरोध करते हैं उनका ट्रांसफर कर दिया जाता है. आरोप गंभीर हैं, लेकिन शिकायत करने वाले विधायक समाजवादी पार्टी के हैं, इसलिए शायद ही कार्रवाई होने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें