शिवम मिश्रा, रायपुर। नागपुर से रायपुर आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस आज शाम कोटा रेलवे फाटक के पास एक गाय से टकरा गई। इस हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रेन के इंजन को मामूली नुकसान पहुंचा है। घटना के दौरान ट्रेन में बैठे यात्रीयों में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिती पैदा हो गई थी।

घटना के तुरंत बाद ट्रेन के लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और कंट्रोल रूम को सूचित किया। इस हादसे के दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों में अचानक ब्रेक लगने के कारण अफरातफरी मच गई, लेकिन किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।

देखें VIDEO

घटना के बाद GRP, RPF और सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया। अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन और यात्रियों को सुरक्षित तरीके से आगे रवाना किया गया है। रेलवे प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि रेलवे ट्रैक के पास किसी भी प्रकार का जानवर या वस्तु न लाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H