रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने, रास-गरबा विवाद और कांग्रेस-NSUI के धरने पर अपनी बात रखी।

स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने पर जोर
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी स्वदेशी मेला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। शाह 4 अक्टूबर को अपने बस्तर दौरे के दौरान मेले में शिरकत करेंगे और लोगों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
रास-गरबा के दौरान गैर हिंदुओं के प्रवेश बोले गृह मंत्री
रास-गरबा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर उठे विवाद को लेकर शर्मा ने कहा, “कोई भी व्यक्ति जिसे हिंदू धर्म पर आस्था नहीं है, उन्हें इस आयोजन में नहीं जाना चाहिए। यह कोई डांस प्रोग्राम नहीं, बल्कि पूजा की पद्धति है। गैर हिंदुओं को इसे समझना चाहिए और आयोजकों को भी इसकी सुनिश्चितता करनी चाहिए।”
कांग्रेस और NSUI के धरने पर प्रतिक्रिया
खेल संचालनालय में युवा कांग्रेस और NSUI के धरने व एफआईआर को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि महिला अधिकारी के चेंबर में घुसकर गाली-गलौज करना अनुचित है। उन्होंने कहा, “किसी भी शासकीय कार्यालय की गरिमा को क्षति नहीं पहुंचनी चाहिए। हमने भी अतीत में प्रदर्शन किए हैं, लेकिन हमेशा लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन किया है।”
दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलने का किया आह्वान
कार्यक्रम के दौरान विजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को आत्मसात कर समाज और राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक पुरंदर मिश्रा, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, वर्णिका शर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H