Bihar Top News Today 25 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 25 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

जायसवाल पर मेहरबान हुए CM

चुनाव से पहले राजनेताओं के सुरक्षा में फेरबदल की गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ाकर Y प्लस कर दी गई है जबकि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा घटाकर Y श्रेणी कर दी गई है। गृह विभाग में फैसला राज्य सुरक्षा समिति के अनुशंसा पर लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि चुनावी दौरे के दौरान संभावित खतरे को देखते हुए दिलीप जायसवाल की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

दरोगा की पत्नी ने की खुदकुशी

करगहर थाना परिसर से बुधवार की रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाने में तैनात दरोगा ज्ञानदीप कुमार की पत्नी ने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरोगा का परिवार मुजफ्फरपुर जिला के पारु का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। करगहर थाना परिसर में हुई इस घटना ने इलाके में शोक और हैरानी का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों की शादी 5 महीने पहले मोतिहारी में हुई थी।

कभी भी हो सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी ने रफ्तार पकड़ ली है। चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को बड़ा निर्देश जारी किया है। आयोग ने मुख्य सचिव, डीजीपी, विकास आयुक्त और सभी प्रधान सचिवों को पत्र भेजकर कहा है कि राज्य में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले की प्रक्रिया 6 अक्टूबर तक हर हाल में पूरी कर ली जाए। निर्वाचन आयोग का मानना है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासनिक अमले में बदलाव बेहद जरूरी है। निर्देश के अनुसार जिन अधिकारियों या कर्मचारियों का कार्यकाल 30 नवंबर 2025 तक तीन साल पूरा हो रहा है उनका ट्रांसफर अनिवार्य होगा। साथ ही किसी भी अधिकारी को उनके गृह जिले में पोस्टिंग नहीं दी जाएगी ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई पक्षपात न हो।

धर्मेंद्र प्रधान बने चुनाव प्रभारी

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल पहले से और तेज हो चुकी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं सीआर पाटिल और केशव मौर्या को सह-प्रभारी बनाया गया है।

कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के जारंग हाईस्कूल मैदान में गुरुवार को आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में उस वक्त भारी हंगामा मच गया जब जेडीयू और लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। गायघाट विधानसभा सीट को लेकर लंबे समय से चल रही तनातनी ने सम्मेलन को संघर्ष का मैदान बना दिया।

RJD विधायक को बड़ा झटका

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रीतलाल यादव को सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड में पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने निचली अदालत द्वारा उन्हें बरी किए जाने के आदेश को रद्द कर दिया है और मामले की पुनः सुनवाई का निर्देश दिया है। यह फैसला जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ ने दिया है। अदालत ने कहा कि निचली अदालत ने जिस आधार पर रीतलाल यादव को बरी किया था उसे पुनः समीक्षा की जरूरत है। अब इस चर्चित हत्या मामले की फिर से सुनवाई होगी जिससे रीतलाल यादव की कानूनी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

तेजस्वी का बड़ा ऐलान

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं को साधने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। पटना में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए तेजस्वी ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि महिलाओं को उनका सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता दिलाई जाए। इसी क्रम में उन्होंने ‘मां योजना’ (MAA Yojana) की घोषणा की जो महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।तेजस्वी यादव ने बताया कि ‘MAA योजना’ तीन स्तंभों पर आधारित होगा। M से मकान A से अनाज और A से आमदनी। इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे उन्हें निशुल्क या रियायती दर पर अनाज मिलेगा और उनके लिए आय के साधन सृजित किए जाएंगे ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा हमारी सरकार बनने पर मां-बहन सम्मान योजना लागू की जाएगी जिससे हर महिला को उसका हक और सम्मान मिलेगा।

छः युवकों की डूबने से मौत

गुरुवार को गया जिले के फल्गु नदी में बड़ा हादसा हो गया जब रील बनाने के दौरान 9 छात्र गहरे पानी में डूब गए। इनमें से छः छात्रों की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि बाकी 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी छात्र 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ते थे और परीक्षा देकर लौटने के बाद नदी में नहाने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार सभी छात्र किसी परीक्षा के सिलसिले में गया आए थे। परीक्षा के बाद कुछ समय बिताने के लिए नदी किनारे पहुंचे। एक छात्र नदी के किनारे टॉयलेट कर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में एक-एक करके अन्य छात्र भी डूबते चले गए।

चुनाव लड़ेगी हिंद सेना

पूर्व आईपीएस अधिकारी और हिंद सेना के प्रमुख शिवदीप लांडे ने बड़ा राजनीतिक संकेत दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। अररिया जीरोमाइल पर हिंद सेना के पहले कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में लांडे ने ये बातें कहीं। लांडे ने बताया कि फिलहाल हिंद सेना का रजिस्ट्रेशन चुनाव आयोग में लंबित है। लेकिन अगर समय रहते रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया तो पार्टी चिन्हित सीटों से चुनाव लड़ेगी। और यदि रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता है तो भी पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि संगठन के दम पर चुनाव लड़ेंगे। हमारा फोकस लोगों की सेवा और व्यवस्था परिवर्तन पर है।

राजनीति में मचा भूचाल

जिले की सियासत में उस वक्त बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल पासवान ने पार्टी से इस्तीफा देकर संगठन पर बड़ा हमला बोला। अपने इस्तीफे में उन्होंने खुलकर नाराजगी जताते हुए कहा कि पार्टी में अब समर्पण और निष्ठा की कोई अहमियत नहीं बची है।राजगीर निवासी मुन्ना पासवान ने पार्टी के प्रति अपने समर्पण और वर्षों की मेहनत का हवाला देते हुए लिखा है कि उन्होंने भाजपा को गांव-गांव तक पहुंचाने में हर स्तर पर मेहनत की लेकिन इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें लगातार नजरअंदाज किया और अपमानित किया।