Rajasthan News: जयपुर/जैसलमेर, 25 सितंबर 2025: राजस्थान में तेज रफ्तार वाहनों के कारण दो अलग-अलग सड़क हादसों ने दहशत फैला दी। दौसा के जमवारामगढ़ में NH-148 पर कार और ट्रेलर की भीषण टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि जैसलमेर के भणियाणा में बाइक और बोलेरो कैंपर की टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर सानकोटडा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मध्य प्रदेश नंबर की कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, जैसलमेर के भणियाणा में सरदार सिंह ढाणी के पास एक बोलेरो कैंपर और बाइक की टक्कर ने तीन जिंदगियां छीन लीं। हादसे में बाइक सवार खनोड़ा, बालोतरा निवासी भाऊ नाथ, भंवरी देवी और पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और भणियाणा पुलिस के ASI मौके पर पहुंचे। मृतक अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
दोनों हादसों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की है। दौसा में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि जैसलमेर में मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इन हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही के गंभीर परिणामों को उजागर किया है। प्रशासन ने हादसों के कारणों की जांच शुरू कर दी है और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की बात कही है।
पढ़े ये खबरें
- उत्तराखंड बोर्ड के प्रश्नपत्रों में बड़ा बदलाव, 20 प्रतिशत पूछे जाएंगे हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल के सवाल
- Do Deewane Shehar Mein का फर्स्ट लुक आया सामने, Mrunal Thakur और Siddhant Chaturvedi की जोड़ी मचाएगी धमाल …
- आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के नए आदेश का शिक्षकों ने किया विरोध, कहा- “प्राचार्यों पर यह अतिरिक्त बोझ”
- दिल्ली की घटना पर बोले रावत, कहा- इस वारदात में महिला की संलिप्तता ने भी चिंता बढ़ाई, जांच एजेंसियों के ऊपर बहुत भारी जिम्मेदारी है
- स्वतंत्रता सेनानी हरेकृष्ण महताब की 126वीं जयंती पर ओडिशा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दी श्रद्धांजलि
