आमोद कुमार/ भोजपुर। जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरही गांव में गुरुवार देर शाम मूर्ति पूजा के दौरान अफरातफरी मच गई, जब बाइक सवार अपराधियों ने वहां मौजूद युवकों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में 15 वर्षीय रंजन कुमार गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, नरही गांव स्थित मंदिर पर मूर्ति पूजा चल रही थी। पूजा में बड़ी संख्या में युवक शामिल थे। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे और पूजा कर रहे युवकों से रंगदारी की मांग करने लगे। युवाओं द्वारा विरोध किए जाने पर एक हमलावर ने तमंचा निकाल कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में गांव निवासी मुन्ना प्रसाद का बेटा रंजन कुमार गोली लगने से घायल हो गया। उसे पैर में गोली लगी है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है।
एक हमलावर पकड़ा गया, दो फरार
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद युवकों ने साहस दिखाते हुए एक हमलावर को दबोच लिया और उसे मौके पर पहुंची चांदी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक की पहचान अहिरपुरवा गांव निवासी के रूप में हुई है। वहीं, बाकी दो हमलावर मौके से फरार हो गए पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर लिया गया है और संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
इलाके में दहशत, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटना के बाद नरही और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूजा के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। लोगों ने प्रशासन से पूजा स्थलों पर पुलिस की तैनाती और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। चांदी थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें