प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। जिले में आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान या गिरफ्तारी में मदद करने वाले को ₹10,000 का इनाम देने की घोषणा की है, वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मामले को लेकर पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के नेतृत्व में 7 सदस्यीय जांच समिति का भी गठन किया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवाई ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को ₹10,000 का नगद इनाम दिया जाएगा। पुलिस ने कई टीमों के माध्यम से छापेमारी की है और दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पीड़िता से पहचान कराई जा चुकी है। साइबर सेल मोबाइल लोकेशन और नेटवर्क के आधार पर जांच कर रही है, वहीं मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है। बावजूद इसके, घटना के दो दिन बाद भी आरोपी फरार हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना बीते मंगलवार 24 सितंबर की है। पीड़ित युवती देर रात अपने साथी के साथ उसके घर पर ठहरी हुई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवती रात करीब 3 बजे घर से अकेली बाहर निकलकर बस स्टैंड की ओर जा रही थी। कुछ देर बाद उसका साथी भी वहां आ गया। तभी उसके परिचित युवक कार से वहां पहुंचे और दोनों को कार में बैठाकर सुनसान जगह ले गए। महेंद्र शोरूम के पास कार में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और बाद में उसे बस स्टैंड के पास छोड़ दिया गया।

घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज और DVR को जब्त किया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस ने आम जनता से की ये अपील

पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास आरोपियों की पहचान या उनकी जानकारी है, तो वह पुलिस से साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उसे नगद इनाम प्रदान किया जाएगा।

कांग्रेस ने अनिला भेड़िया के नेतृत्व में 7 सदस्यीय जांच समिति का किया गठन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया के नेतृत्व में सात सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति के सदस्य स्थानीय विधायक और पूर्व विधायकों के साथ-साथ जिले के कांग्रेस अध्यक्ष हैं। समिति पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात कर मामले की विस्तृत जानकारी एकत्र करेगी और प्रदेश कांग्रेस को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

जांच समिति के सदस्य:

  1. श्रीमती अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री एवं विधायक – संयोजक
  2. श्रीमती संगीता सिन्हा, विधायक बालोद – सदस्य
  3. श्रीमती यशोदा वर्मा, विधायक खैरागढ़ – सदस्य
  4. श्रीमती हर्षिता बघेल, विधायक डोंगरगढ़ – सदस्य
  5. श्रीमती ममता चंद्राकर, पूर्व विधायक – सदस्य
  6. सुश्री सुमित्रा घृतलहरे, जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार – सदस्य
  7. श्री होरी साहू, जिला अध्यक्ष कवर्धा – सदस्य

समिति से कहा गया है कि वे तुरंत क्षेत्र का दौरा करें, पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात करें, स्थानीय ग्रामवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करें और घटना की वास्तविक स्थिति का पूरा जायजा लेकर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को भेजें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H