कुंदन कुमार/ पटना। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को धार देते हु पांच वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न क्षेत्रों की चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर यह नियुक्तियां की गई हैं
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने पांच अलग-अलग क्षेत्रों के लिए पांच वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी के रणनीतिक उद्देश्य के तहत इन नेताओं को क्षेत्रीय मोर्चे पर चुनावी तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्ति की सूची
महेन्द्र सिंह को मिथिला और तिरहुत क्षेत्र की कमान सौंपी गई है। अरविन्द मेनन को चंपारण और सारण क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। ऋतुराज सिन्हा को मगध और शाहाबाद क्षेत्र की ज़िम्मेदारी दी गई है। प्रदीप वर्मा को भागलपुर, कोशी और पूर्णिया क्षेत्र का प्रभार मिला है।असीम गोयल को पटना, मुंगेर, बेगूसराय और नालन्दा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है।

तैयारियों को मिलेगी रफ्तार
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन नेताओं को न केवल संगठन की चुनावी रणनीति तैयार करनी है, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना, बूथ प्रबंधन, प्रचार अभियान की दिशा तय करना और स्थानीय समीकरणों को साधना भी शामिल है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि इन प्रभारियों के नेतृत्व में पार्टी प्रदेशभर में सशक्त चुनावी उपस्थिति दर्ज कराएगी। प्रत्येक प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में संगठनात्मक समीक्षा बैठकों और कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी दी गई है।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी
बीजेपी के इस कदम को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जमीनी संगठनात्मक मजबूती और केंद्र की रणनीति के स्थानीय क्रियान्वयन के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी के ये वरिष्ठ नेता अपने-अपने क्षेत्रों में क्या बदलाव ला पाते हैं और पार्टी को किस हद तक चुनावी बढ़त दिला पाते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें