शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के करोंद इलाके में ईरानी डेरे में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। छत्तीसगढ़ पुलिस स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ ईरानी डेरे में एक चोर को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन इस दौरान वहां महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।

पुलिस जवान छत्तीसगढ़ में ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी के एक मामले में सबूत मिलने के बाद भोपाल के ईरानी डेरे में आरोपी को पकड़ने पहुंची थी। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं वहां पर जमा हो गई, जिन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। विरोध को देखते हुए पुलिसकर्मियों को उल्टे पैर वापस लौटना पड़ना। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: ये क्या बोल गए कैलाश विजयवर्गीय ? मंत्री ने कहा- जवान बहन को चौराहे पर KISS कर लेते हैं राहुल गांधी, कांग्रेस ने बोला हमला

भोपाल का ईरानी डेरा काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। कुछ दिन पहले भी पुलिस ने वहां पर रेड मारी थी। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। पुलिसकर्मियों ने उस वक्त भी स्थानीय लोगों को चेतावनी दी थी के बाहर के लोगों को यहां पनह न दी जाए।

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल: लाडली बहना योजना की राशि को बताया व्यर्थ, कहा- फ्री का पैसा बांट रही सरकार, VIDEO वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H