Navratri 2025 : ऐसा मंदिर जहां माता को लगाया जाता है नूडल्स और मोमोज का भोग
नवरात्रि में हर तरफ देवी मां के जयकारे की गुंज सुनाई देती रहती है. लोग अपनी श्रद्धा अनुसार मां को मिठाई, लड्डू, खीर आदि का भोग लगाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में एक ऐसा काली मंदिर है, जहां चाइनीज फूड का भोग लगाया जाता है.
यह मंदिर पश्चिम बंगाल के कोलकाता के टेंगरा इलाके में स्थति ‘चाइनीज काली मंदिर’ (Chinese Kali Temple) के नाम से प्रसिद्ध है.
इस मंदिर में मां काली को नूडल्स और मोमोज का भोग लगाया जाता है. यहां आने वाले भक्तों को प्रसाद के तौर पर भी चाइनीज व्यंजन दिए जाते हैं.
. इस मंदिर के कारण ही इस इलाके को चाइना टाउन कहा जाता है.
Navratri 2025 : देश के इस मंदिर में माता को लगाया जाता है नूडल्स और मोमोज का भोग, यहां आते ही चाइनीज बच्चे की तबियत हो गई थी ठीक …
Learn more