Silver Holding Rules: घर में कितनी रख सकते हैं चांदी, जानें नियम?

सोने को घर में रखने को लेकर एक निश्चित मात्रा तय की गई है.

लेकिन क्या चांदी को लेकर भी ऐसी कोई सीमा है? आइए जानते हैं.

भारत में आप घर में कितनी भी चांदी रख सकते हैं. इसे घर में रखने पर सोने की तरह कोई भी सीमा नहीं है.

चाहे वह सिक्के हों या फिर गहने आप अपनी इच्छा अनुसार कितनी भी चांदी रख सकते हैं.

लेकिन अगर आपके पास ज्यादा मात्रा में चांदी है तो इनकम टैक्स विभाग इसके स्रोत के बारे में पूछ सकता है.

सोने को लेकर टैक्स जांच के लिए सीमाएं बनाई गई है. 

जैसे विवाहित महिलाएं 500 ग्राम तक, अविवाहित महिलाएं ढाई सौ ग्राम तक और पुरुष 100 ग्राम तक सोना रख सकते हैं

अगर आप चांदी पर निवेश करते हैं तो हमेशा अपनी खरीद का स्पष्ट रिकॉर्ड रखें. इसमें तारीख, स्रोत और राशि शामिल होनी चाहिए.