National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (25 सितंबर 2025) की खबरों में  चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव से वोट काउंटिंग का सिस्टम बदला; शाहरुख खान पर मानहानि का केस; लद्दाख हिंसा के बाद केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन; भारत ने पहली बार ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट किया प्रमुख रही।

1. चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव से वोट काउंटिंग का सिस्टम बदला

भारतीय चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया) ने पोस्टल बैलेट और ईवीएम की गिनती के नियमों में बदलाव किया है। अब पोस्टल बैलेट (postal ballot) की काउंटिंग के बाद ही ईवीएम (EVM) के वोट गिने जाएंगे। ईवीएम की गिनती का दूसरा अंतिम दौर पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ही शुरू होगा, जिससे मतगणना प्रक्रिया में एकरूपता और स्पष्टता सुनिश्चित हो सके।

पूरी खबर पढ़े…

2. शाहरुख खान पर मानहानि का केस

मुंबई के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, गौरी खान और रेड चिलीज के ख‍िलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और 2 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज करवाया है। मामला शाहरुख के बेटे आर्यन खान की नई सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर है। समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि सीरीज में उनकी गलत छवि दिखाई गई है। फिलहाल यह मामला शुरुआती चरण में है और अब कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। इस बीच शाहरुख और गौरी खान की ओर से इस विवाद पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पूरी खबर पढ़े…

3. लद्दाख हिंसा के बाद केंद्र सरकार का सोनम वांगचुक पर बड़ा एक्शन

लद्दाख में हुई हिंसा के बाद पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सरकार के निशाने पर आ गए हैं। सरकार ने वांगचुक के NGO का विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) लाइसेंस रद्द कर दिया है। आरोप है कि एनजीओ ने विदेशी फंडिंग से जुड़े कानून का बार-बार उल्लंघन किया। इस फैसले के बाद अब वांगचुक का NGO विदेशों से फंडिंग प्राप्त नहीं कर सकेगा। इससे पहले खबर आई थी कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) वांगचुक के संस्थान हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स लद्दाख (HIAL) की विदेशी फंडिंग की जांच कर रही है।

पूरी खबर पढ़े…

4. भारत ने पहली बार ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल टेस्ट किया

रक्षा के क्षेत्र में अपने को अपडेट करते हुए भारत ने 24 सितंबर की रात बड़ा कमाल कर दिखाया। भारत ने रात रेल पर बने ‘रेल मोबाइल लॉन्चर’ (Rail Mobile Launcher) सिस्टम के जरिए अग्नि-प्राइम मिसाइल (Agni-Prime missile) की सफल टेस्टिंग की। यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज से रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया गया। यह मिसाइल 2000 किलोमीटर दूर तक निशाना मार सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे राष्ट्रीय गौरव बताया। इसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को बधाई दी।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिमाग खाने वाली बीमारी से केरल में 19 लोगों की मौतः  केरल में इन दिनों एक खतरनाक बीमारी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस जानलेवा बीमारा का नाम ब्रेन-ईटिंग अमीबा या प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM) है। इस दिमाग खाने वाली बीमारी से केरल में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस साइलेंट किलर से अब तक 69 मामले सामने आए हैं। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में दी है। चिंता की बात यह है कि यह स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई। (पूरी खबर पढ़े)

ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान अपने बच्चों पढ़ाएगा ‘झूठ का तड़काः ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों मुंह की खाने के बाद दुनिया के सामने झूठ का ढिंढोरा पीटने वाला पाकिस्तान अब अपने बच्चों को भी झूठ पढाएगा। जी हां… पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर अपने हिसाब से पाकिस्तान का झूठा इतिहास लिख रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई जंग की झूठी जानकारी स्कूली किताबों में जोड़ा है। नए सिलेबस में पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई से जुड़े कई झूठ सशामिल किए हैं। इसमें भारत में 26 ठिकानों पर अटैक, एयरबेस पर दागीं मिसाइलें और इंडिया ने युद्ध रूकवाने के लिए अमेरिका से लगाई गुहार.. जैसे विषय़ों का उल्लेख है। (पूरी खबर पढ़े)

ट्रेड डील पर मोदी सरकार के स्टैंड को RSS का पूर्ण समर्थनः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका जिक्र लालकिले से किया था. एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के मुंबई स्थित कॉन्क्लेव के मंच पर भी इसकी गूंज सुनाई दी. कॉन्क्लेव में संघ के ऑल इंडिया एग्जीक्यूटिव मेंबर जे नंदकुमार ने कहा कि राष्ट्र की अवधारणा बहुत पुरानी है. राष्ट्र का कॉन्सेप्ट ऋग्वेद में भी मिलता है. (पूरी खबर पढ़े)

CBSE Board Exams 2026: 10वीं-12वीं की परीक्षा 17 फरवरी सेः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पहली बार एक ही शैक्षणिक सत्र में दो बार आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा की संभावना 17 फरवरी से 6 मार्च, 2026 तक है। दूसरी परीक्षा की संभावना 15 मई से 1 जून, 2026 तक है। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 9 अप्रैल, 2026 तक आयोजित होने की संभावना है। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m