UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोग बढ़ते तापमान से परेशान है. क्वांर (अश्विन) का महीना लग चुका है लेकिन गुलाबी सर्दी की बजाय लोग गर्मी का सितम झेल रहे हैं. मानसून पर ब्रेक लगने के बाद से प्रदेश में तपिश और उमस बढ़ गई है. राज्य के कई जनपदों से मानसून की वापसी लगभग हो चुकी है. हल्की बूंदा बांदी को छोड़ दें मानसून निष्क्रिय हो चुका है. इस बीच मौसम विभाग आज भी किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. आज का मौसम भी सामान्य ही रहने वाला है.

विभाग के मुताबिक आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की हल्की बौछारें पड़ सकती है. लेकिन भारी बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. 27 सितंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 28 और 29 सितंबर को भी मौसम का यही हाल रह सकता है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

विभाग की मानें तो 24 सितंबर को पश्चिमी यूपी से मानसून की विदाई हो चुकी है. मानसून की वापसी रेखा रामपुर-बुशहर, हरिद्वार, मुरादाबाद, इटावा, वल्लभ-विद्यानगर और वेरावल समेत कई हिस्सों से गुजर रही है. आने वाले दिनों में प्रदेश के और भी इलाकों से मानसून की विदाई की संभावना है.