Vasant Kunj SRISIIM Molestation Case: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRISIIM) संस्थान में पढ़ने वाली छात्राओं का यौन शोषण करने वाले स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (Swami Chaitanyananda Saraswati) पर बड़ी खबर सामने आई है। 17 छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की अंतिम लोकेशन मुंबई में ट्रेस हुई है। पुलिस की कई टीमें अब उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं। उसे देश से भागने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है।

पुलिस के मुताबिक स्वामी चैतन्यानंद ने हाल ही में विदेश यात्रा भी की थी और गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी बनाई और अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की। इसीलिए उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है ताकि वह देश से बाहर न जा सके।

बता दें कि छात्राओं ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह देर रात छात्राओं को बुलाता था। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि स्वामी उनसे बेहद आपत्तिजनक सवाल करते थे, जैसे- “क्या तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोई हो? या “क्या तुमने कंडोम इस्तेमाल किया? इतना ही नहीं, रात के समय उनके व्हाट्सएप पर “बेबी, आई लव यू” जैसे संदेश भी भेजता था। सीसीटीवी से छेड़छाड़, लग्जरी कारों पर ऐशोआराम के सबूत भी पुलिस को मिले हैं।

क्या तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोई हो?

एफआईआर में दर्ज छात्राओं की गवाही चौंकाने वाली है। 62 साल के स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती देर रात छात्राओं को अपने कमरे में बुलाता और अजीबोगरीब मैसेज भेजता था। ‘बेबी, आई लव यू, आई अडोर यू’, ‘आज तुम बहुत सुंदर लग रही हो’ पास आओ ना, क्या तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोई हो? या क्या तुमने कंडोम इस्तेमाल किया? जैसे संदेश आधी रात के बाद लगातार भेजता था। छात्राओं के इनकार करने पर वह फैकल्टी सदस्यों को बीच में डालकर दबाव बनाता और धमकी देता कि अगर जवाब नहीं दिया तो अटेंडेंस काट दी जाएगी या परीक्षा में नंबर घटा दिए जाएंगे। एफआईआर में छात्रा ने कहा कि जब उसे पैर की उंगली में फ्रैक्चर हुआ और उसने एक्स-रे रिपोर्ट वॉट्सऐप पर स्वामी चैतन्यानंद को भेजी, तभी से वह आज तुम बहुत सुंदर लग रही हो जैसे मैसेज भेजने लगा।

इंडस्ट्रियल विजिट’ के नाम पर शोषण

मार्च 2025 में सरस्वती ने 35 छात्राओं को बीएमडब्ल्यू कार में ऋषिकेश ले गया। यह विजिट “इंडस्ट्रियल टूर” के नाम पर कराई गई, लेकिन असलियत में छात्राओं को देर रात उसके कमरे में बुलाया जाता। अभिभावकों के कॉल तक ब्लॉक कर दिए गए। छात्राओं ने बताया कि यह मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक प्रताड़ना का दौर था।

गाड़ियों और ऐशोआराम का खेल

जांच में खुलासा हुआ है कि चैतन्यानंद ने धार्मिक ट्रस्ट की संपत्तियों को निजी कंपनियों को किराए पर देकर मोटी कमाई की और उस पैसे से लग्जरी गाड़ियां खरीदीं. उसके पास वोल्वो और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां थीं. वोल्वो पर फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट ’39 UN 1′ लगी मिली. मार्च में खरीदी गई बीएमडब्ल्यू से उसने छात्राओं से उसकी पूजा करवाई, गाने बजाए और आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।

सबूत मिटाने की कोशिश

पुलिस का कहना है कि स्वामी चैतन्यानंद ने संस्थान के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) से छेड़छाड़ कर सीसीटीवी फुटेज मिटाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस को उम्मीद है कि उसकी बीएमडब्ल्यू की डैशकैम फुटेज से महत्वपूर्ण सबूत हाथ लग सकते हैं।

संस्थान ने जारी किया  बयान

श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (एसआरआईएसआईआईएम) ने चार पन्नों का प्रेस स्टेटमेंट जारी कर कहा कि जैसे ही आरोपों की जानकारी मिली, छात्राओं की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाए गए। बयान में कहा गया कि 19 जुलाई 2025 को 300 से अधिक पन्नों के दस्तावेजों के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। 23 जुलाई को मामला एफआईआर में बदल गया।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m