उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे. यहां नशे के आदी सचिन नाम के शख्स के पेट से 29 स्टील चम्मच, 19 टूथब्रश, 2 नुकीले पेन सहित कुल 50 चीजें निकली हैं. सचिन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था. वहां पेट दर्द हुआ तो CT स्कैन करने के बाद ये बात पता चली. 5 घंटे ऑपरेशन हुआ डॉक्टरों का मानना है कि मानसिक बीमारी में कई बार इंसान बिना खाने योग्य चीजों को भी खा लेता है.
जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर का रहने वाला 40 वर्षीय सचिन गुस्से में आकर नशा मुक्ति केंद्र में ही स्टील के चम्मच, टूथब्रश और पेन निगलना शुरू कर दिया. हालत बिगड़ने पर जब उसे अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर भी देखकर दंग रह गए. बताया जा रहा है कि सफल ऑपरेशन के बाद सचिन की तबीयत स्थिर हो गई है. उसे कुछ दिनों की निगरानी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. परिजनों ने राहत की सांस ली है, लेकिन अब वे उसके मानसिक उपचार के साथ नशे की लत छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘कहीं बताएगा तो भविष्य बर्बाद कर दूंगा…’, रायबरेली में टीचर की दबंगई, छात्र को बेरहमी से पीटा
सचिन को हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल लाया गया. यहां उसकी जांच की गई. एक्स-रे और सीटी स्कैन रिपोर्ट देखकर डॉक्टर ने भी दांतों तले उंगली चबा ली. रिपोर्ट में साफ दिखा कि पेट में भारी मात्रा में चम्मच और अन्य सामान फंसे हैं. तुरंत ऑपरेशन का निर्णय लिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें