बेगूसराय। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज एकदिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंच रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वे मटिहानी, चेरिया बरियारपुर और बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही दो महत्वपूर्ण स्थलों पर शहीदों और दिवंगत नेताओं की प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। तेजस्वी यादव का हेलिकॉप्टर सबसे पहले मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के हांसपुरा उच्च विद्यालय मैदान में उतरेगा। इसके बाद वे मिडिल स्कूल बागडोग पहुंचकर वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। मटिहानी में भीड़ जुटाने के लिए पूर्व विधायक बोगो सिंह पूरी ताकत से तैयारी में लगे हुए हैं।

शहीद की प्रतिमा का अनावरण

मटिहानी की सभा के बाद तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर से चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के मंझौल शताब्दी मैदान पहुंचेंगे। यहां वे नित्यानंद चौक पर 1974 के जेपी आंदोलन में शहीद हुए छात्र नित्यानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद शताब्दी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस क्षेत्र में भी स्थानीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने में लगे हुए हैं।

बछवाड़ा में दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि

तेजस्वी यादव का अंतिम कार्यक्रम बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नारेपुर अयोध्या टोल स्थित ठाकुरबाड़ी मैदान में होगा, जहां वे जनसभा करेंगे। इसके बाद वे नारेपुर अयोध्या, धरमपुर होते हुए दिवंगत विधायक उत्तम यादव के अरवा गांव स्थित आवास पर पहुंचेंगे और उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

आरजेडी कार्यकर्ताओं में जोश

तेजस्वी यादव के इस दौरे को लेकर तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रत्याशी और स्थानीय नेता भारी भीड़ जुटाकर अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। तेजस्वी यादव की ये सभाएं आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए काफी अहम मानी जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें