Amit Shah Bihar visit: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक तरफ कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज बिहार दौरे पर हैं। पटना और मोतिहारी में उनका कार्यक्रम है। इसी बीच, बीजेपी के रणनीतिकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी एक बार फिर राज्य में डेरा डाले दिखाई देंगे। अमित शाह आज से अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं।
सीट बंटवारे और रणनीति पर चर्चा
अमित शाह का यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, अमित शाह का आगमन आज दोपहर पटना एयरपोर्ट पर होगा। इसके बाद वे सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे, जहां पार्टी नेताओं और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे। इस बैठक में बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात, सीट बंटवारा और चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।
गया में विशाल जनसभा
दौरे के दूसरे दिन यानी 27 सितंबर को अमित शाह अररिया, सारण और वैशाली जिलों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही गया जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा भाजपा की ‘जन संपर्क अभियान’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राज्य में पार्टी की पकड़ मजबूत करना है। जनसभा में अमित शाह राज्य सरकार की विफलताओं पर निशाना साध सकते हैं और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के सामने रखेंगे। वहीं, कुछ धार्मिक स्थलों का दर्शन करने की भी संभावना जताई जा रही है।
बीजेपी ने बिहार को पांच जोन में बांटा
भाजपा ने राज्य को पांच जोन में बांटकर चुनावी तैयारियों को गति दी है। शाह ने इससे पहले 18 सितंबर को डेहरी ऑन सोन और बेगूसराय में बैठकों के जरिए 20 जिलों के नेताओं से चर्चा की थी। यह उनका दस दिनों में दूसरा बिहार दौरा है।
18 सितंबर को दो जोन की बैठकें पूरी हो चुकी हैं। अब 27 सितंबर को शेष तीन जोन की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 3 सितंबर को अमित शाह ने दिल्ली में बिहार भाजपा नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी की थी। लगातार हो रही इन बैठकों से साफ है कि बीजेपी बिहार चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है।
ये भी पढ़ें- कैमूर में बीजेपी को बड़ा झटका, दो पूर्व विधायकों ने थामा RJD का दामन, तेजस्वी यादव का बदला हुआ पूरा!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें