दिल्ली. दशहरे के मौके पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने लंबा चौड़ा भाषण दिया. उन्होंने कई मुद्दों पर संघ का पक्ष रखते हुए अपनी बात भी कही.
विजयादशमी पर संघ मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम किया है. धारा 370 हटाकर सरकार ने ये साबित भी कर दिया है.
देश में माब लिंचिग के शोर पर भागवत ने कहा कि देश में माब लिंचिग शब्द खूब इस्तेमाल हो रहा है. इस शब्द का न तो देश से कोई लेना देना है औऱ न ही आरएसएस का इससे कोई लेना देना है. उन्होंने कहा कि एक तबके द्वारा फैलाई जा रही अफवाह है. जिससे सजग होने की सबको जरूरत है.