पटना। राजधानी में दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने 24 और 25 सितंबर को राजधानी के विभिन्न प्रमुख ट्रैफिक प्वाइंट्स पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी से गायब 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। निरीक्षण के दौरान एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) को पिछले एक सप्ताह से अपने ड्यूटी पोस्ट से नदारद पाया गया। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए ट्रैफिक SP ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

एक दिन की सैलरी काटी गई

अन्य 10 पुलिसकर्मी जो ड्यूटी के दौरान अपने निर्धारित स्थान पर मौजूद नहीं थे उनकी एक दिन की वेतन कटौती की गई है। ट्रैफिक एसपी ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संकेत दिया है कि त्योहारों के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

किन-किन स्थानों पर हुआ औचक निरीक्षण?

SP अपराजित लोहान ने ओपी प्रभारियों और ट्रैफिक डीएसपी के साथ मिलकर पटना के बोरिंग रोड चौराहा, IT गोलंबर, बोरिंग कैनाल रोड, राजपुर पुल, सर्कुलर गोलंबर, राजेंद्र चौक, चिड़ियाखाना गेट नंबर 2, चितकोहरा गोलंबर, एयरपोर्ट गेट और पुनाइचक जैसे व्यस्त इलाकों में निरीक्षण किया। इन जगहों पर 4 पुलिस पदाधिकारी और 7 जवान ड्यूटी से अनुपस्थित मिले।

दुर्गा पूजा को लेकर सख्त निगरानी

इन दिनों पटना में दुर्गा पूजा को लेकर सड़कों पर भीड़भाड़ बढ़ गई है। पूजा पंडाल भी कई जगहों पर सड़क पर ही बनाए गए हैं, जिससे ट्रैफिक प्रेशर काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
ट्रैफिक SP खुद फील्ड में उतरकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर तुरंत एक्शन ले रहे हैं।

कोताही नहीं होगी बर्दाश्त

SP अपराजित लोहान ने साफ कहा है कि त्योहारों के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में लापरवाही करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। विभागीय अनुशासन को बनाए रखने और जनता को सुगम यातायात सुविधा देने के लिए यह जरूरी है कि हर कर्मी अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभाए।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें