पंजाब में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ असली पुलिस वाले ही बड़े पुलिस अधिकारी बनकर अपहरण किये फिर करोड़ों की फिरौती भी मांग डाले.
नोएडा के एक कॉल सेंटर पर पंजाब पुलिस के जवानों ने सुनियोजित साजिश के तहत रेड की। हेड कॉन्स्टेबल ने एसपी बनकर रेड का नेतृत्व किया और तीन कारोबारियों का अपहरण कर 10 करोड़ की फिरौती मांगी। पीड़ितों को लुधियाना ले जाकर बंधक बनाया गया। साहनेवाल थाने में मामला खुलने पर पूरे प्रकरण का भंडाफोड़ हुआ जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा फिरौती मांगने और लूटपाट करने का खुलासा हुआ।
हैरानी की बात यह रही कि इस रेड में खुद पंजाब के खन्ना साइबर क्राइम थाने के हेड कॉन्स्टेबल, एएसआई और अन्य कर्मी शामिल थे। पंजाब के पुलिसकर्मियों ने अफसर बनकर न केवल रेड की बल्कि नोएडा से तीन कारोबारियों का अपहरण कर उन्हें पंजाब ले जाकर 10 करोड़ की फिरौती की मांग कर डाली।
साहनेवाल थाने में पहुंचते ही तरुण अग्रवाल ने पूरी कहानी खोल दी, जिससे हड़कंप मच गया। मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा और तब जाकर इस पूरे प्रकरण का भंडाफोड़ हुआ। जांच में सामने आया कि तरुण और उसके साथियों से यूएस डॉलर एक लाख के गिफ्ट कार्ड, मोबाइल फोन और घड़ी भी लूट ली गई थी।

हेड कॉन्स्टेबल बन गया एसपी
सूत्रों के मुताबिक, इस गिरोह ने बाकायदा योजना बनाकर नोएडा के कॉल सेंटर को निशाना बनाया। फर्जी रेड की अगुवाई कर रहे हेड कॉन्स्टेबल बलविंदर सिंह खुद को एसपी बताकर पहुंचे। उसके साथ मौजूद एएसआई कुलदीप सिंह ने नकली डीएसपी, जबकि एक निजी व्यक्ति को डीआईजी की भूमिका दी गई। एक अन्य हथियारबंद शख्स बलविंदर का गनर बताया गया। यह व्यक्ति पंजाब के एक विधायक का करीबी बताया गया है।
फिरौती में मांगे 10 करोड़ रुपये
पीड़ित कारोबारी तरुण अग्रवाल, हेरत शाह और थुराई राज ने बताया कि 15 सितंबर की रात करीब 10 बजे जब वे अपने दफ्तर में काम कर रहे थे तभी 4 लोग वर्दी और हथियारों के साथ वहां पहुंचे। उनके मोबाइल फोन, लैपटॉप जब्त कर लिए गए। कर्मचारियों को किनारे कर तीनों को दो गाड़ियों (काली एमजी हेक्टर व काली किया सेल्टोस) में बैठा कर लुधियाना ले जाया गया। बताया कि सुबह 4 बजे तक उन्हें साहनेवाल के ढाबे के कमरे में बंधक बनाकर रखा गया और कहा गया कि उनके खिलाफ चंडीगढ़ साइबर में शिकायत है। फिर 10 करोड़ रुपये सेटलमेंट के लिए मांगे गए।
एफआईआर हुई दर्ज
एसआई नरपिंदर पाल सिंह की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय 319 (अवैध गिरफ्तारी) 140 (पुलिस पद का झूठा दावा) 3(5) और 318(4) (अगवा करके फिरौती) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में बलविंदर सिंह (हेड कॉन्स्टेबल), कुलदीप सिंह (एएसआई), गगनदीप सिंह उर्फ एप्पल, करनदीप सिंह और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
- ‘कलेक्टर मैडम… मैं भारत माता की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात हूं’, परिवार की सुरक्षा के लिए जवान ने लगाई गुहार, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- नितिन नवीन के इस्तीफा देने के बाद दोनों विभाग की जिम्मेदारी विजय सिन्हा और दिलीप जयसवाल को मिली, जानें किस के पास कौन सा डिपार्मेंट
- Super Exclusive: यूटूबर शादाब जकाती के खिलाफ भोपाल में फतवा जारी, मस्जिद में लड़कियों के साथ बनाई थी रील, शहर से बाहर न निकलने देने और मुंह काला करने का आदेश
- 8 साल बाद सुलझी मर्डर मिस्ट्री! बैगा ने नाबालिग की गला दबाकर की थी हत्या, फंदे से लटका मिला था शव, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- तीन माह के बेटे ने पिता को दी मुखाग्नि : जनवरी में बेटे के नामकरण कार्यक्रम में आने से पहले घर पहुंचा पार्थिव शरीर, राजकीय सम्मान के साथ CRPF जवान देवनारायण दर्रो का हुआ अंतिम संस्कार


