राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण पर सियासत शुरू हो गई है। अक्टूबर नवंबर में होने वाले जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण पर बीजेपी ने सियासी निशाना साधा है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- प्रशिक्षण तो कांग्रेस का खुलेआम चल रहा है। सोशल साइट्स पर देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं। नौजवानों को भड़काने की बात कर रहे हैं। लेह लद्दाख में चट्टानों पर भी आग फैलने का काम कर रहे हैं।
महात्मा गांधी का संकल्प और पाठ नहीं पढ़ा सकती
रामेश्वर शर्मा ने कहा- इसका मतलब यह है कि कांग्रेस के साथ पाकिस्तान बांग्लादेश और कुछ विदेशी ताकत सम्मिलित हो गई हैं। कांग्रेस सत्ता के लिए उनका दुरुपयोग उनका उपयोग भारत में कर रही है। कांग्रेस कभी सार्वभौमिकता का प्रशिक्षण नहीं दे सकती। सत्ता की भूख मिटाने के लिए भारत में उग्रवाद फैलाने के लिए प्रशिक्षण दे सकते हैं। कांग्रेस का प्रशिक्षण बेकार है, क्योंकि प्रशिक्षण में महात्मा गांधी का संकल्प और पाठ नहीं पढ़ा सकती। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का भारत का सपना अपने नौजवानों को नहीं दिखा सकती।
बीजेपी के सारे विधायक गाली गलौज कर रहे
बीजेपी विधायक के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा- बीजेपी ने पचमढ़ी में प्रशिक्षण दिया, उनके सारे विधायक गाली गलौज कर रहे हैं. बताएं उन्होंने प्रशिक्षण में क्या सिखाया, उग्रवाद का प्रशिक्षण तो बीजेपी ने दिया है। उनकी कई संस्थाएं पकड़ी गई हैं देश में उनके कई प्रतिनिधि पकड़े गए, मुकदमे भी चले बाद में जरूर गवाह बदल गए। बीजेपी समर्थक आंदोलन पर बैठे हैं।
SDM कोर्ट का अजब-गजब फैसलाः 51 करोड़ 67 लाख के जुर्माने को मात्र 4032 रुपए में बदला,
उग्रवाद का प्रशिक्षण तो बीजेपी ने दिया
बीजेपी गवर्नेंस की बात क्यों नहीं करती। वीडियो शेयर कर दिया तो देश में बगावत हो गई और जो सड़क पर बैठे हैं जिनका जीवन बर्बाद कर दिया जो कह रहे हैं धामी सरकार नहीं चाहिए, उनकी समस्याओं का समाधान क्यों नहीं हो रहा है। उग्रवाद का प्रशिक्षण तो बीजेपी ने दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें