सीतापुर. हेड मास्टर विजेंद्र कुमार वर्मा और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पिटाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर हेडमास्टर की पत्नी का बयान सामने आया है. हेडमास्टर की पत्नी सीमा वर्मा का गुस्सा फूट पड़ा है. गुस्सा ऐसा कि उन्होंने सिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश और जिला बेसिक शिक्षक संघ सीतापुर के पदाधिकारियों को घुंघरू और चूड़ियां भेंट करने की बात तक कह दी है.

इसे भी पढ़ें- कांड करोगे तो पुलिस ठोक देगी! 7 साल के बच्चे के 2 हत्यारों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, जानिए कांड की पूरी कहानी

हेडमास्टर की पत्नी सीमा वर्मा ने कहा कि इन शिक्षक संगठनों की इतनी हैसियत नहीं बची कि यह मंत्री या शासन के सामने शिक्षकों के पक्ष में सही बात रख सकें. अधिकारी शिक्षकों के ऊपर अन्याय कर रहे हैं, लेकिन शिक्षक संगठन चुप्पी साधे बैठे हैं. स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे समझते हैं कि कौन शिक्षक ईमानदार है और कौन कर्तव्यहीन. बच्चे ईमानदार शिक्षक के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शिक्षक संगठन मौन है.

इसे भी पढ़ें- 1 सेकेंड में 2 जिंदगियां खाकः शादी समारोह से लौट रहे थे 12 लोग, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख-पुकार…

सीमा वर्मा ने आगे कहा, स्कूल के वह बच्चे कृष्ण के बाल रूप है. उन बच्चों के लिए हमारे दिल में अपने बच्चों से ज्यादा स्नेह और प्रेम है इसके लिए एक बार फिर दिल से आभार. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह कुछ महिलाओं को साथ लेकर वह शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों को चूड़ी और घुंघरू भेंट करेंगी, ताकि उन्हें कुछ तो शर्म आए और वे शिक्षकों के हित में आवाज उठाने का साहस दिखा सकें.