दिल्ली. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें. इसको लेकर लोगों में जागरुकता भी आ रही है. सरकारी विभाग भी इस मुहिम में गंभीरता से जुट गए हैं.
आईआरसीटीसी ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रेल नीर की पैकेजिंग बायोडिग्रेडेबल मैटेरियल से करने की शुरउआत की है. कंपनी ने लखनऊ से दिल्ली के बीच चल रही देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को बायोडिग्रेडेबल बोतलें भी देना शुरु कर दिया है.
जनवरी 2020 से सभी एक्सप्रेस ट्रेनों और जंक्शन स्टेशनों पर ऐसी बोतलों में पानी देने की तैयारी है. इसकी सप्लाई पाइलट प्रोजेक्ट के तौर पर लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ रूट पर शुरू कर दी गई है.