हेमंत शर्मा, इंदौर। सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज में साइबर अपराध का एक नया रूप सामने आया है। इंदौर की क्राइम ब्रांच ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक नाबालिग लड़की के इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चुराकर कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला के वीडियो अपलोड कर दिए थे। आरोपी फॉलोअर्स बढ़ाने के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनकी करतूतों पर रोक लगा दी। मृतक सलमान लाला के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस पहले ही अलर्ट मोड में थी, और इस मामले ने साइबर सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
READ MORE: ‘इंदौरी गोविंदा’ को वर्दी में VIDEO बनाना पड़ा महंगा: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर क्राइम ब्रांच का डंडा, पुलिस ने करवाया बाउंड ओवर
घटना की शुरुआत तब हुई जब नाबालिग लड़की ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर सलमान लाला के समर्थन में रील्स और वीडियो देखे, जो उसके अपलोड करने से परे थे। हैरान होकर उसने परिजनों को बताया, जिन्होंने तुरंत क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत दर्ज कराई। लड़की के मुताबिक, आरोपी उसके सोशल मीडिया एक्टिविटी को ट्रैक कर रहे थे और पासवर्ड चोरी करने के बाद अकाउंट को अपने कंट्रोल में ले लिया। इन वीडियो में सलमान लाला को ‘हीरो’ की तरह पेश किया गया था, जिसमें भड़काऊ संदेश और उसके कथित ‘गैंगस्टर’ जीवन की झलकियां दिखाई गईं। उद्देश्य साफ था—फॉलोअर्स बढ़ाकर अकाउंट को वायरल बनाना और पैसे कमाना। क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज करते ही जांच शुरू कर दी।
READ MORE: जबलपुर में दुर्गा पंडाल हादसे के बाद अलर्ट: दो मासूमों की करंट से मौत, परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता, विद्युत व्यवस्था की जांच के लिए 25 टीमों का गठन
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम ने आईपी एड्रेस ट्रैकिंग और डिजिटल फुटप्रिंट्स का सहारा लिया। जांच में पता चला कि अपलोड्स इंदौर के ही एक लोकेशन से हो रहे थे। दो दिनों की मेहनत के बाद पुलिस ने आरोपी हनी (उम्र 22 वर्ष) और आकाश (उम्र 20 वर्ष) को उनके ठिकाने से दबोच लिया। दोनों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और हैकिंग से जुड़े ऐप्स बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे सलमान लाला की मौत के बाद वायरल हो रहे कंटेंट का फायदा उठाकर फेक व्यूज और लाइक्स से कमाई करने की फिराक में थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें