Ranchi Durga Puja Pandal: शारदीय नवरात्रि में एक ओर लोग मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गरबा व दुर्गा पूजा पंडाल में विवाद भी देखने को मिल रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में भी हंगामा देखने को मिला. RR स्पोर्टिंग क्लब में को विदेशी थीम से डिजाइन किया गया, जिस पर विवाद हो रहा है. इसकी बनावट इटली के सेंट पीटर्स बासिलिका से प्रेरित है, जो कैथोलिक चर्च का मुख्यालय है. जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा पंडाल को इटली के रोम स्थित वेटिकन सिटी की थीम पर तैयार किया गया है. पंडाल के अंदर विदेशी थीम के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोगों ने इसे हिंदूओं की भावनाओं का अपमान बताया.

चर्च या मस्जिद के अंदर क्यों नहीं दिखाते धर्मनिरपेक्षता…

VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि इस पंडाल में ईसाई धर्म के प्रतीक चिन्ह लगाए गए हैं और अंदर मदर मैरी और अन्य धार्मिक चरित्रों की तस्वीरें लगाई गई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम धर्मांतरण को बढ़ावा देने और हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.

बंसल ने कहा, ‘अगर आयोजकों को इतनी ही धर्मनिरपेक्षता दिखानी है, तो क्या कभी चर्च या मदरसों के आयोजनों में किसी हिंदू देवी-देवता की तस्वीर लगाई जाती है? उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि झारखंड इकाई इस पर जल्द सख्त निर्णय लेगी और आयोजकों से मांग की कि वो तुरंत पंडाल से ईसाई धार्मिक प्रतीकों को हटाएं.

आयोजन समिति ने दी सफाई

वहीं, दूसरी ओर आयोजन समिति ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है. आरआर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विक्की यादव ने कहा कि वो पिछले 50 सालों से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहे हैं और हर साल अलग-अलग थीम पर पंडाल तैयार करते हैं. उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने कोलकाता के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की 2022 की थीम को रांची में उतारने का फैसला लिया था.

यादव ने कहा कि कोलकाता में इस थीम ने भारी भीड़ जुटाई थी और रांची में भी लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. उन्होंने दावा किया कि किसी की भावना आहत करने का कोई मकसद नहीं है और पूजा पूरी तरह वैदिक परंपराओं के अनुसार की जा रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m