कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के हॉस्पिटल रोड पर बड़ा हादसा हो गया जिसे देख लोगों की रूह कांप उठी। लगभग 70 साल पुराने पीपल के पेड़ का एक बड़ा भारी भरकम डंगाल अचानक नीचे गिर गया। इस हादसे में रास्ते से गुजर रहे स्कूटी सवार पिता पुत्र चपेट में आ गए। 12 साल के मासूम बेटे अनादि के पैर में हल्की चोट आई, वहीं पिता विकास गुप्ता के सिर और कंधे में गंभीर चोट आई है। गनीमत रही कि पिता पुत्र की जान बच गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिर और कंधे पर आई चोट

घायल विकास गुप्ता का कहना है कि वह अचलेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन कर दाल बाजार स्थित घर जा रहे थे। दो सेकंड पहले गुजरते तो पेड़ के बड़े डंगाल के हिस्से की चपटे में आ जाते और जान भी जा सकती थी, हालांकि दूसरा टुकडा सिर और कंधे पर गिरा जिससे ये हालात हुई है। मासूम अनादि ने कलेक्टर रुचिका चौहान से गुहार लगाई है कि शायद पेड़ की टहनी को काटा जा रहा था, वहां कोई संकेतक या बेरिकेड्स नहीं लगाए जिसके चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

लव जिहाद का विरोध करने पर मिली प्रताड़नाः युवक ने वीडियो बनाकर कर ली आत्महत्या, 3 लोगों को ठहराया

जिम्मेदारों की लापरवाही की भेंट चढ़ गए

बता दें कि पहले भी अचलेश्वर मंदिर चौराहे पर इसी तरह एक पुराना पेड़ गिरा था, जिसकी चपेट में कार सवार युवक आया और उसे गंभीर चोट आई थी। उस दौरान निगम की ओर से पुराने पेड़ों को चिन्हित कर छंटाई करना तय हुआ था लेकिन शायद हादसे से सबक नहीं लिया और पिता पुत्र जिम्मेदारों की लापरवाही की भेंट चढ़ गए। घायल ने जिम्मेदारों को अभी भी जागने की नसीहत दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H