रायपुर। तारीख 09 अक्टूबर 2019, आज का पंचांग-विक्रम संवत – 2076, शक संवत – 1941, माह – आश्विन, पक्ष – शुक्ल, तिथि – एकादशी, ग्यारस, पाशा कुशा एकादशी, दिन – बुधवार, सूर्योदय – 5: 59, सूर्यास्त – 5: 44, राहुकाल- दोपहर 12:00 से 1:30 तक.
आज का विशेष...भगवान हरि नारायण उपासना व श्रृंगार करना विशेष लाभदायक है.
आज का राशिफल –
1..मेष राशि- खान-पान में ध्यान देने की जरूरत होगी, आपके मन में किसी बात को लेकर संशय हो सकता है, कार्यस्थल में परिवर्तन होंगे.
2.. वृषभ राशि- अधिक कार्य करने होंगे, मशीन से संबंधित परेशानियां, स्वास्थ्य का ध्यान रखें , जल्दबाजी में निर्णय लेना गलत होगा.
3..मिथुन राशि- परिवार में समस्याएं हो सकती हैं ,लेन देन में सावधानी रखें, यात्रा का योग ,कार्यस्थल पर समझौते पर ध्यान रखना होगा.
4.. कर्क राशि – आकस्मिक धन लाभ , यात्रा का योग, लेनदेन में सतर्क रहें ,कार्य की अधिकता हो सकती है.
5..सिंह राशि – बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता, खर्चे की अधिकता होगी ,पुरानी योजनाएं सफल होंगी, प्रॉपर्टी से संबंधित खरीदी बिक्री पर ध्यान रखना होगा.
6..कन्या राशि – व्यापारी वर्ग में फायदा होगा, नए निवेश होंगे, कार्यस्थल पर तनाव की स्थिति हो सकती है, अधीनस्थ कर्मचारी से सहयोग.
7..तुला राशि – नए चीजों पर खर्च हो सकता है ,वाहन से संबंधित कार्य बनेंगे ,वाणी में संयम रखना होगा.
8..वृश्चिक राशि – कार्य की अधिकता, स्वास्थ्य संबधित परेशानी, यात्रा भी हो सकती है , नए लोगों से संपर्क होगा.
9…धनु राशि – आज का दिन मिलाजुला असर होगा ,विद्यार्थी जीवन वाले मौज मस्ती के दिन रहेंगे, प्रेम संबंध बनेंगे ,यात्रा का योग है.
10..मकर राशि- आज मन तथा वाणी विचलित हो सकती है, स्वास्थ्य नरम गरम हो सकता है, खर्च की अधिकता होगी, वाहन चलाने में सावधानी रखें.
11.. कुंभ राशि – व्यापार-व्यवसाय में निवेश से लाभ ,पुराना पैसा मिलने का योग ,कुछ मित्रों का सहयोग मिलेगा.
12..मीन राशि- मेहमान आने के योग हैं ,खर्च बढ़ता है ,भाई बहनों से विवाद हो सकते हैं, वित्तीय सहायता करनी पड़ सकती है,
आज का विशेष...भगवान हरि नारायण उपासना व श्रृंगार करना विशेष लाभदायक है.
संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475 / 9981200170