Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत दी है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 10,327 नए पदों का सृजन किया गया है। इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
हर घर में सरकारी नौकरी का लक्ष्य
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, एनडीए सरकार का उद्देश्य है कि हर घर में कम से कम एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा कि, आने वाले समय में इसी अभियान के तहत युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का काम जारी रहेगा।
विभागवार पदों की सूची:
- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग: 5,953 पद
- गृह विभाग: 3,568 पद
- विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा: 106 पद
- कला, संस्कृति एवं युवा विभाग: 143 पद
- आपदा प्रबंधन विभाग: 87 पद
- शिक्षा विभाग: 89 पद
- पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग: 72 पद
- वित्त विभाग: 12 पद
- कृषि विभाग: 293 पद
अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर और खगड़िया में विभिन्न परियोजनाओं के शुभारंभ के दौरान कहा था कि अगले पांच साल में बिहार के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि, अब तक 10 लाख युवाओं को नौकरी और 49 लाख को रोजगार दिया जा चुका है।
सम्राट चौधरी का एक्स पोस्ट
सम्राट चौधरी ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन पर बिहार के युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में कुल 10,327 नवपदों का सृजन किया गया है। सभी सृजित पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति की जाएगी। एनडीए सरकार बिहार के हर घर में सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। बिहार के युवाओं को बहुत-बहुत बधाई। चुनावी मौसम में यह कदम युवाओं के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘सब ध्यान में है, बर्दाश्त नहीं करूंगा’, तेजस्वी यादव का रोहिणी आचार्य पर बड़ा बयान, कहा- मेरी बहन ने मुझे…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें