देहरादून। IPS रचिता जुयाल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। रचिता जुयाल 2015 बैच की आईपीएस अफसर है। व्यक्तिगत कारणों से उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने इस्तीफा दिया था। रचिता वर्तमान समय में एसएसपी विजिलेंस के पद पर तैनात थी। उनकी गिनती एक तेज-तर्रार अफसर के रूप में होती थी।

राज्यपाल के एडीसी का भी दायित्व निभाया

रचिता जुयाल ने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को वीआरएस के लिए आवेदन भेजा था। वीआरएस के पीछे आईपीएस अफसर ने निजी और पारिवारिक कारण बताए हैं। रचिता ने उन्होंने राजभवन में राज्यपाल के एडीसी का भी दायित्व निभाया। उनकी टीम ने हाल ही में आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

READ MORE: मुख्यमंत्री जी! आपके गुरु ने जिहाद का क्या शाब्दिक अर्थ बताया है? हरीश रावत ने सीएम धामी पर साधा निशाना- कहा- ऐसे शब्दों का प्रयोग सुनकर चिंतति हूं

रचिता जुयाल 2015 बैच की IPS अफसर

बता दें कि रचिता जुयाल की शादी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डांसर राघव जुयाल के छोटे भाई यशस्वी जुयाल से हुई है। यशस्वी जुयाल पेश से एक फिल्म निर्माता है। रचिता के पिता भी पुलिस सेवा में थे।