अखिलेश बिल्लोरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में पूर्व राज्य मंत्री और संत समाज की आवाज कंप्यूटर बाबा अब प्रदेश भर में गाय माता की रक्षा के लिए सड़क पर उतर आए हैं। जिले के घंटाघर क्षेत्र में बाबा खुद दान पत्र लेकर दुकान–दुकान पहुंचे और लोगों से सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़ें: ‘गोपाल प्रसाद भंडार’ का संचालक निकला यूसुफ खानः मैहर मंदिर परिसर में अड़ीबाजी पर दुकान सील, आरोपी को भेजा जेल

कंप्यूटर बाबा ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस सरकार ने ‘गौमाता’ के नाम पर वोट मांगे। आज गायों को भूखा-प्यासा और बेसहारा छोड़ चुकी है। गौशालाओं की बदहाल हालत, सड़कों पर भटकती और हादसों में मरती गायें। यह सब सरकार की नाकामी की गवाही है।

यह भी पढ़ें: ADM की कार्यशैली पर बवाल: शराब माफिया ने महाशय की जमकर की थी पिटाई, जान बचाकर मौके से भागने की आई थी नौबत, इंदौर कलेक्ट्रेट का माहौल गरमाया

“आज प्रदेश में गायों की हालत कुत्तों से भी बदत्तर हो गई है। कुत्ते तो घर–घर पहुंच गए, लेकिन गौमाता सड़कों पर मरने को मजबूर हैं। सरकार सिर्फ नारों में गाय माता की बात करती है, जमीन पर कुछ नहीं।” बाबा ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठे तो यह मुहिम राज्यव्यापी आंदोलन का रूप लेगी। वहीं जनता से उन्होंने अपील की कि राजनीति से ऊपर उठकर सीधे सहयोग दें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H