आम लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए फिर से एक बेहतरीन मंच मिलने वाला है. शो इंडियाज गॉट टैलेंट का नया सीजन जल्दी शुरू होने वाला है. शो में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और शान (Shaan) बतौर जज के तौर पर नजर आने वाले हैं.

जहां भारत की कुछ सबसे अजब टैलेंट्स मंच पर गजब मोमेंट्स रच रही हैं. वहीं सिद्धू अपनी अनोखी शैली में शायरी की बौछार कर माहौल को और भी रंगीन बना रहे हैं. प्रतियोगियों की सांसें रोक देने वाली प्रस्तुतियों के बाद सिद्धू की दिल से निकली शायरियां हर प्रस्तुति को यादगार बना देती हैं. उनकी शायरी की अनवरत धारा ने न सिर्फ सभी को चौंका दिया है, बल्कि मलाइका को भी गहराई से प्रभावित किया है. इतना कि अब वह सिद्धू की इन काव्य रचनाओं से प्रेरित होकर एक किताब लिखने की इच्छा जता रही हैं! एक ऐसे ही पल में, जब सिद्धू ने एक प्रस्तुति के बाद शायरी सुनाई, मलाइका खुद को रोक नहीं पाईं और बोलीं, “सारे जो आप बोल रहे हो न, मुझे लिखना है.”

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

प्रोमो में सिद्धू की एक प्रभावशाली पंक्ति – “दुनिया में सबसे बड़ा रोग, मेरे बारे में क्या कहेंगे लोग” – उन संघर्षों को दर्शाती है जो समाज की आलोचनाओं से दबे रहते हैं. यह पंक्ति प्रतिभाओं को प्रेरित करती है कि वे ऐसे बंधनों से ऊपर उठें और अपने सपनों को निडर होकर पूरा करें.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

बता दें कि इंडियाज गॉट टैलेंट के पहले प्रोमो में इस सीजन की झलक भर दिखाई गई है. जिसमें टैगलाइन “जो अजब है, वो गजब है” इस सीजन की आत्मा को बखूबी दर्शाती है. इंडियाज गॉट टैलेंट का प्रसारण 4 अक्टूबर 2025 से हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर होगा.