Ladakh Violence: लेह में हाल ही में भड़के हिंसक प्रदर्शनों पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) लगातार अपनी राय रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि लद्दाख की मौजूदा स्थिति बेहद चिंताजनक है। केजरीवाल ने लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक(Sonam Wangchuk)पर लगे आरोपों की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और भविष्य के लिए सोचने वाले व्यक्ति को सस्ती राजनीति के तहत परेशान किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर केजरीवाल का बयान

केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा “सोनम वांगचुक जैसे व्यक्ति, जो शिक्षा, नवाचार और देश के भविष्य के बारे में सोचते हैं, आज राजनीतिक प्रतिशोध के शिकार हो रहे हैं। यह दुखद है कि देश की बागडोर ऐसे लोगों के हाथ में है जो विकास की राह में बाधा बन रहे हैं।”

दिल्ली-NCR में ‘ग्रीन पटाखों’ के निर्माण को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, बिक्री पर रोक बरकरार

लद्दाख में अशांति और सोनम वांगचुक का अनशन

बता दें कि लद्दाख में लंबे समय से राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में सोनम वांगचुक ने 14 दिन का भूख हड़ताल किया और लेह से दिल्ली तक नंगे पैर यात्रा भी की।

प्रशासन ने लगाई पाबंदी

एएनआई के अनुसार, हालात को देखते हुए प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत लेह जिले में 5 या अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है। बिना लिखित अनुमति किसी जुलूस या रैली की इजाजत नहीं दी जाएगी।

प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव, दिल्ली में अब होंगे 13 जिले, जनता को मिलेगा सीधा लाभ

सरकार और लद्दाख नेताओं के बीच बातचीत जारी

केंद्र सरकार इस मुद्दे पर एपेक्स बॉडी लेह और करगिल डेमोक्रेटिक एलायंस से लगातार बातचीत कर रही है। इसके लिए हाई पावर्ड कमेटी (High Power Committee) और सब-कमेटी के जरिए कई औपचारिक व अनौपचारिक बैठकें हो चुकी हैं। अगली बैठक 6 अक्टूबर को प्रस्तावित है, जबकि 25 और 26 सितंबर को भी लद्दाख के नेताओं के साथ चर्चा निर्धारित है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक