प्रमोद कुमार/कैमूर। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बड़ा कदम उठाते हुए कैमूर जिले की चार में से तीन विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी की ओर से यह ऐलान कैमूर जिला अध्यक्ष छोटे लाल राम ने किया जिलाध्यक्ष छोटे लाल राम ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती, केंद्रीय प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम तथा बिहार प्रभारी अनिल कुमार पटेल के निर्देश पर निम्नलिखित तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार तय किए गए हैं। भभुआ विधानसभा सीट से विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, मोहनियां विधानसभा सीट से ओमप्रकाश दीवाना, रामगढ़ विधानसभा सीट से सतीश कुमार उर्फ पिंटू यादव की घोषणा की गई है। चैनपुर सीट पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। पार्टी का कहना है कि जल्द ही चौथे प्रत्याशी के नाम की भी घोषणा की जाएगी।
विकास पटेल का दावा
भभुआ सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बीएसपी नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा
मैं लंबे समय से क्षेत्र की जनता से जुड़ा हूं, लोगों के सुख-दुख में शामिल रहा हूं। इस बार जनता का आशीर्वाद मिला तो भभुआ में विकास की नई शुरुआत होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार बीएसपी को भभुआ की जनता भरपूर समर्थन देगी और विधानसभा में बहुजन समाज की आवाज़ बुलंद होगी।
सामाजिक न्याय और मजबूत संगठन
बीएसपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी प्रदेश में सामाजिक न्याय, दलित-पिछड़े वर्गों का अधिकार और स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच सक्रिय रूप से काम कर रही है। पार्टी का उद्देश्य है कि आगामी चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर बहन मायावती के नेतृत्व में बिहार में मजबूत विकल्प तैयार किया जाए।
जल्द होगा चैनपुर सीट पर भी फैसला
जिलाध्यक्ष छोटे लाल राम ने कहा कि चैनपुर विधानसभा सीट पर भी चर्चा अंतिम चरण में है। बहुत जल्द पार्टी वहां से भी मजबूत प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगी। फिलहाल बीएसपी कार्यकर्ताओं में तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने से जमीनी स्तर पर प्रचार अभियान तेज हो गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें