लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। आरटीआई कार्यकर्ता की केंद्रीय मंत्रालय से की गई शिकायत पर 133 करोड़ की लागत से झलमला से शेरपार तक 37.28 किमी सड़क की जांच करने टीम पहुंची थी. टीम गुरुवार देर रात तक दर्जनों जगह कोर कटिंग कर सड़क की मोटाई और गुणवत्ता की जांच करने के साथ अपने साथ सेंपल ले गई.
यह भी पढ़ें : BREAKING: आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, निकले आदतन अपराधी…

नेशनल हाइवे 930 के उक्त हिस्से की गुणवत्ता की जांच करने पहुंची टीम में अभियंता एसएस मांझी, कार्यपालन अभियंता बिलासपुर नितीश तिवारी, बलौदाबाजार एसडीओ एसके सूर्यवंशी, प्रयोगशाला प्रभारी अभिजीत सोनी, स्थानीय एनएच के एसडीओ, सब इंजीनियर के अलावा ठेकेदार शामिल थे.

अधीक्षक अभियंता एसएस मांझी ने सड़क पर जगह-जगह नजर आई दरारों और गढ्ढों पर नाराजगी जताते हुए बारिश के बाद तत्काल प्रभाव से जहां-जहां दरारें है, उसे उखाड़ कर दोबारा सड़क निर्माण का निर्देश देते हुए ठेकेदार के कर्मचारियों को फटकार लगाई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें