दिवंगत एक्टर देव आनंद (Dev Anand) की आज 26 सितंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. उन्होंने अपने जीवन में कई फिल्मों में काम किया है. उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने उन्हें याद करते हुए पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने इस पोस्ट में उनसे मिलने वाली प्रेरणा के लिए आभार जताया है.

मार्गदर्शन और प्यार के लिए कहा शुक्रिया

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘सबसे स्टाइलिश और दिग्गज फिल्म निर्माताओं में से एक देव आनंद की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके द्वारा बनाए गए एक बेहद शानदार वीडियो को प्यार और स्नेह के साथ याद कर रहा हूं. ‘प्रेरणादायक! देव साहब, आपके स्नेह, मार्गदर्शन, सही राह दिखाने वाले हौसले, ढेर सारे प्यार और सपोर्ट के लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा. देव साहब अमर रहें’.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

देव आनंद ने छह दशक के करियर में कीं सौ से ज्यादा फिल्में

दिग्गज दिवंगत एक्टर देव आनंद (Dev Anand) ने करीब छह दशक तक इंडस्ट्री में काम किया और अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 1946 में प्रभात फिल्म्स की ‘हम एक हैं’ में लीड रोल से अपने करियर की शुरुआत की, जो हिंदू-मुस्लिम एकता पर आधारित फिल्म थी. देव आनंद (Dev Anand) को सबसे दिग्गज और सफल अभिनेताओं में एक माना जाता है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

देव आनंद की चर्चित फिल्में

दिवंगत एक्टर देव आनंद (Dev Anand) की चर्चित फिल्मों की बात करें तो उन्होंने बाजी, टैक्सी ड्राइवर, काला पानी, जॉनी मेरा नाम, हरे रामा हरे कृष्णा, गाइड, सीआईडी और हीरा पन्ना में काम किया है.