सुशील खरे, रतलाम। जिला पुलिस को एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र थाना में चोरी की बड़ी वारदात में सफलता मिली है। पुलिस ने 4 घंटे के अंदर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 50 लाख से अधिक का माल बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। चोरी की वारदात को घर में काम करने वाली महिला और उसके साथी ने अंजाम दिया था।

हाउसकीपर के बयान पर पुलिस को शंका

एसपी अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा किया। 25 सितंबर को काटजू नगर निवासी पंकज पिता राजकुमार मोतियानी 35 वर्ष ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर की अलमारी से 50 लाख के सोने चांदी की जेवर और 28 हजार नगद चोरी हो गई। पुलिस में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र गायत्री आनंद सोनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में जांच शुरू की तो फरियादी के घर काम करने वाली अंजू उर्फ अंजना पति स्व. विकास के बयान पर शंका हुई। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो हाउस कीपर अंजू ने चोरी करना स्वीकार किया।

घर में घुसकर 5 साल के मासूम की बेहरमी से हत्याः गर्दन धड़ से अलग और तीन टुकड़े में मिले शव, ग्रामीणों की

सोने चांदी के जेवर साथी अफजल को दे दिया

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने परिवार का विश्वास जीत लिया था। फरियादी कुछ दिन पूर्व ही बैंक से सोना लाकर घर में रखा था। जिस अलमारी में सोना रखा वह खुली रहती थी। हाउस कीपर अंजू ने घर से सोने के जेवर और नगदी चोरी कर कचरा फेंकने के बहाने अपने साथी अफजल पिता बाबू शाह 51 साल निवासी हाट की चौकी को दे दिए। आरोपी अफजल से 50 लाख के सोने चांदी के जेवर और नगद 28 हजार बरामद कर लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आसमान से टपकी मौतः घटना देख लोगों की रूह कांप उठी, मोपेड सवार पिता-पुत्र के ऊपर गिरा पेड़

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H