PM Modi Inaugurates Railway Projects: भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में ₹1,700 करोड़ से अधिक की लागत वाली प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिससे राज्य में कनेक्टिविटी और माल ढुलाई को बढ़ावा मिलेगा. इन पहलों का उद्देश्य यात्री यात्रा को आसान बनाना, माल परिवहन में सुधार करना और आर्थिक विकास के नए रास्ते खोलना है.
इस कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री संबलपुर सिटी और सरला के बीच ₹273 करोड़ की लागत वाली रेल फ्लाईओवर परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इस फ्लाईओवर से सरला स्टेशन पर भीड़भाड़ कम होने और व्यस्त संबलपुर-झारसुगुड़ा खंड पर ट्रेनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित होने की उम्मीद है, जो कोयला, खनिज और औद्योगिक माल ढुलाई के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है.
Also Read This: कटक पर बाढ़ का साया: बढ़ा महानदी का जलस्तर, मां भट्टारिका मंदिर तक पहुंच पानी, पूजा-अर्चना जारी

वह दो प्रमुख दोहरीकरण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे: 34 किलोमीटर लंबी कोरापुट-बैगुड़ा लाइन (₹481 करोड़) और 82 किलोमीटर लंबी मनाबर-कोरापुट-गोरपुर लाइन (₹955 करोड़). जहाँ कोरापुट-बैगुड़ा रेलमार्ग के दोहरीकरण से पहाड़ी क्षेत्र से खनिजों और कृषि उत्पादों के परिवहन में सहायता मिलेगी, वहीं मनाबर-कोरापुट-गोरपुर रेलमार्ग बैलाडिला खदानों से लौह अयस्क की भारत भर के इस्पात संयंत्रों तक तेज़ आवाजाही सुनिश्चित करेगा, जिससे इस्पात क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. इन परियोजनाओं से ओडिशा के कोरापुट ज़िले और पड़ोसी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम ज़िले, दोनों को लाभ होगा.
Also Read This: ओडिशा सरकार ने लॉन्च किया ‘आम साथी’ व्हाट्सएप चैटबॉट, अब घर बैठे दर्ज होंगी शिकायत
इसके अलावा, प्रधानमंत्री ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, जो ओडिशा को सीधे गुजरात से जोड़ेगी. यह ट्रेन ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के यात्रियों को सेवा प्रदान करेगी, जिससे पूर्वी, मध्य और पश्चिमी भारत में आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मज़बूत करते हुए तेज़ और अधिक आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी.
PM Modi Inaugurates Railway Projects. इन परियोजनाओं से यात्रा का समय कम होने, समय की पाबंदी और सुरक्षा में सुधार होने, औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने और ओडिशा तथा उसके बाहर के लोगों के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है.
Also Read This: ओडिशा बनेगा एशियाई टेबल टेनिस का अखाड़ा, भुवनेश्वर में 22 देशों के खिलाड़ी भिड़ेंगे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें